in ,

AU Small Finance Bank Loan App Review | AU Bank Loan App Apply 2024 | AU Bank Home Loan App

AU बैंक से लोन लेने की विशेषतायें निम्नलिखित हैं :-

  1. कम से कम दस्तावेज में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है ।
  2. आप की चाहे कोई भी जरुरत हो आप पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।
  3. पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कोई भी चीज गिरवी नही रखनी पड़ती है।
  4. पर्सनल लोन की समयावधि को आप अपने हिसाब से चुन सकते है।
  5. ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  6. लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान ही है।
  7. बहुत कम समय में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।
  8. इस बैंक से आप पर्सनल लोन के अलावा अन्य लोन भी प्राप्त कर सकते है।

AU Small finance bank के माध्यम से ऑनलाइन लोन की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं :-

Step 1. इसके लिए सबसे पहले आपको एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट AU101 पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने हो होम पेज खुल जाता है।

 

Step 2. इस होम पेज पर आपको रिटेल लोन का विकल्प दिखाई देता है जिसे चुनना होगा और फिर आप “लोन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

 

Step 3. इसके बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार का लोन दिखाई देता है जिस पर आपको होम लोन पर क्लिक करना होगा।

 

Step 4. जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है और फिर इस के सामने एक फार्म दिखाई देता है जिस पर मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अपना एड्रेस दर्ज करना होता है साथ ही साथ आपको कैप्चा कोड भी डालना होगा।

 

Step 5. इसके बाद आपको “अप्लाई न्यू” के विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर से आपके सामने पेज खुलता है जिस पर आपको कही गई जानकारी को भरना होता है।

 

Step 6. जैसे ही आपको सारी जानकारी भर जाती है तो “सबमिट” के बटन पर क्लिक करना होगा और फिर आपके मोबाइल पर या ईमेल आईडी पर सारी जानकारी उपलब्ध हो जाती है जिसके माध्यम से आप को लोन भी प्राप्त होता है।

AU बैंक से जुड़े कुछ FAQ’s निम्नलीखित है :-

1. AU स्माल फाइनेंस बैंक की full फॉर्म क्या है?

AU बैंक का पूरा नाम (AU Bank Full Form) AU स्माल फाइनेंस बैंक है जिसमे AU की full फॉर्म Action & Urgency है जिसे हिंदी में कार्य और तात्कालिकता लघु वित बैंक कहा जाता है।

2. AU स्माल फाइनेंस बैंक से कितना पर्सनल लोन मिलता है?

AU स्माल फाइनेंस बैंक से आप 7.5 लाख तक का अधिकतम पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है।

3. AU स्माल फाइनेंस बैंक के पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है?

AU स्माल फाइनेंस बैंक के पर्सनल लोन की अधिकतम ब्याज दर 30% वार्षिक है।

Written by Gopal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fullerton India Instaloan Review | Fullerton India Instaloan App 2023 | Fullerton India Instaloan App Apply Online In India

Unnati Personal Loan Kaise Le | Unnati Loan App Review 2024 | Unnati Loan App Apply Online