in ,

DigiMoney Loan App Se Loan Kaise Le | DigiMoney Loan App Review In Hindi | DigiMoney Loan App Apply Online In India

DigiMoney Loan App से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?

  1. दोस्तों Digimoney लोन एप एक ऑनलाइन ऐप है जोकि पर्सनल लोन देता है इसका मकसद सिर्फ एक ही है छोटे-छोटे लोन देना।
  2. दोस्तों digimoney loan app की स्थापना 10 फरवरी 2021 में हुई थी। Digimoney loan app के लगभग 50,000 से ज्यादा डाउनलोडर है।
  3. दोस्तों यदि आप डीजी के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो डीजे आपको कम से कम₹10000 और अधिक से अधिक₹100000 तक लोन के मिल जाते हैं।
  4. दोस्तों डिजी से लोन लेने पर आपको कम से कम 3 महीने या अधिक से अधिक 12 महीने का समय मिल जाता है।
  5. यदि आप बिजी से लोन लेने के इच्छुक हैं तो आपको कम से कम 10 परसेंट से 24 पर्सेंट तक ब्याज चुकाना पड़ेगा।
  6. दोस्तों डिजी से लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड पैन कार्ड और एक सेल्फी चाहिए होती है।
  7. दोस्तों पीजी लोन लेने के लिए सिर्फ वही व्यक्ति ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। जो भारत का नागरिक हो। उसकी उम्र 25 वर्ष से अधिक उम्र चाहिए और उसके पास कमाई का कोई धंधा होना चाहिए।

 

DigiMoney Loan App से लोन कैसे लें निम्नलिखित हैं :-

 

Step 1 – सबसे पहले Play Store से DigiMoney App को डाउनलोड कर लीजिये और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये।

Step 2 – इसके बाद Language को Select करके Continue वाले option पर क्लिक करें, और फिर Get Started वाले option पर क्लिक करें।

Step 3 – इसके बाद मोबाइल नंबर से Sign Up कर लेना है और Continue वाले option पर क्लिक करें।

Step 4 – इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आप OTP को फिल करके Submit वाले option पर क्लिक कर लीजिये।

Step 5 – आगे आपको DigiMoney की Terms and Condition को Accept करके I Agree वाले option पर क्लिक कर लीजिये।

Step 6 – DigiMoney Financeआपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow कर लीजिये।

Step 7 – इसके बाद आपको अपना Email दर्ज करें और Continue वाले option पर क्लिक करें।

Step 8 – अब आपको DigiMoney के Homepage पर आना है।

Step 9 – अब आप Check Eligibility वाले option पर क्लिक कर के पहले यह Check कर लीजिये कि आप DigiMoney से लोन लेने के लिए eligible हैं या नहीं.

Step 10 – अगर आप DigiMoney App पर लोन लेने के लिए Eligible होते हैं आप जो भी सारी Detail DigiMoney आपसे मांगता है उसे Fill कर दीजिये और अपने दस्तावेजों को भी Attach कर लीजिये, अब कुछ ही देर में लोन आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जाएगा।

 

DigiMoney Loan App से लोन संबंधी FAQ’S निम्नलिखित हैं :-

1. DigiMoney App से कितना लोन मिलता है?

अगर आप इस एप्लिकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो इस एप्लिकेशन आपको 1,000 से लेकर 100,000 तक का लोन मिल सकता है।

 

2. DigiMoney App से लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना लगाया जाता है?

दोस्तों इस एप्लीकेशन से आपको जो लोन दिया जाता है उस पर आपको 10% – 30 % के हिसाब से ब्याज लगाया जाता है।

 

3. DigiMoney App से कितने समय के लिए लोन मिलता है।

दोस्तों अगर आप इस एप्लिकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपको यहां से कम से कम 3 months से लेकर 12 months तक का लोन मिल जाता है।

 

4. DigiMoney Loan App Contact Details & DigiMoney Loan App Customer Care Contact Number? 

DigiMoney Loan App से अगर आपको किसी भी प्रकार की शिकायत है या आपको लोन लेने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप निम्न प्रकार से DigiMoney Loan App टीम से Contact कर सकते हैं –

 

E-mail ID – info@digimoneyfinance.com

Toll-Free Number: 18005728428

Website – https://digimoneyfinance.com/

Application – DigiMoney App

Written by Gopal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FlexPay Loan App Se Loan Kaise Milta Hai | FlexPay Loan App Review In Hindi | FlexPay Loan App Apply Online In India

Hero Fincorp Loan App | Hero Fincorp Loan App Apply Online | Hero Fincorp Personal Loan In Hindi