Fullerton India Instaloan Loan के फायदे निम्नलिखित हैं :-
- 25 लाख रूपये तक का तत्काल पर्सनेल लोन प्राप्त करें।
- यह एक भारतीय ऑनलाइन लोन ऐप है जिसके साथ ऑनलाइन लोन हेतु प्रोसेसिंग कर सकते हैं
- परेशानी मुक्त दस्तावेज़ीकरण
- 11.99%* प्रति वर्ष से शुरू होने वाली प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें
- लचीली भुक्तान अवधि – 12 से 60 महीने तक का
Fullerton India Instaloan Loan ऐप से पर्सनेल लोन हेतु आवेदन कैसे करें?
पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स नीचे दिए गए हैं जिसको फॉलो करके आप ऑनलाइन लोन हेतु अप्लाई कर सकते हैं।
Step – 1. Fullerton India Instaloan Loan ऐप को प्ले स्टोर द्वारा इंस्टॉल करें।
Step – 2. अब अपने मोबाइल नंबर से इस ऐप पर साइन-अप कर लें , यह ऐप easy to use प्लेटफार्म देता है और आपके ऑनलाइन लोन प्रॉसेस को आसान और सिंपल बनाता है ।
Step – 3. अब अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे – नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, आदि भरें।
Step – 4. अपना रोजगार और आय विवरण भरें- इसमें आपकी वर्तमान कंपनी का नाम, वेतन आदि जैसे विवरण शामिल है।
Step – 5. अब अपने बैंक खाते की जानकारी भरें और दस्तावेज़ स्कैन और अपलोड करें फिर सबमिट पर क्लिक करें ।
अक्सर पूछे जाने वाले FAQ’s निम्नलीखित है :-
1. Fullerton India Instaloan Loan ऐप से अधिकतम कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं?
Fullerton India Instaloan Loan ऐप से अधिकतम 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
2. Fullerton India Instaloan Loan ऐप डाउनलाओड कैसे करें?
Fullerton India Instaloan Loan ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर पर इसके 2.3 करोड़ से अधिक डाउनलोड है और 4.0 की रेटिंग है ।
3. Fullerton India Instaloan Loan Customer Care Number क्या है?
किसी भी प्रकार की लोन संबंधी जानकारी हेतु आप इनके कस्टमर केयर से बात कर सकते है
Email: namaste@fullertonindia.com
Phone: 18001036001
दोस्तों हमेशा याद रखना अगर आप ऑनलाइन लोन अप्लाई करते रहते हो । आपको एक चीज का जानकारी जरूर हो जाना चाहिए की कोई भी जेनुइन लोन देने वाले आपसे कभी भी एडवांस चार्ज नहीं लेंगे । अगर कोई आपसे लोन देने के नाम पर पहले ही चार्ज मांग रहा है तो आपके साथ नुकसान हो सकता है। आप लोग कभी भी लोन लेने से पहले किसी को भी चाहे वह क्यों बैंक ना हो पैसा ना दे धन्यवाद ।