एचडीएफसी (HDFC) पर्सनल लोन की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं :-
- एचडीएफसी पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी मोड पर ले सकते हैं। ऐसे में जिस मोड से आप ज्यादा उपयोग करते हैं उसे लोन लेने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
- एचडीएफसी पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसमें आप HDFC Pre Approved Personal Loan सिर्फ 10 सेकेंड के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं |
- सामान्य तरीके से hdfc personal loan लेने में अधिकतम 4 दिन का समय लगता हैं |
- आप किसी अन्य बैंक से पर्सनल लोन hdfc बैंक में आसानी ट्रान्सफर करा सकते हैं |
- जब भी आप एचडीएफसी के माध्यम से पर्सनल लोन लेते हैं, तो आपको बहुत ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती इसमें बहुत कम डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती हैं ।
- यह एक ऐसा पर्सनल लोन है जिसका उपयोग आप अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं चाहे वह आपका पर्सनल काम हो या फिर प्रोफेशनल।
- HDFC बैंक से Personal Loan लेने पर आपके लोन की राशि को बहुत ही कम चार्जेज में Insurence Protection Cover दिया जाता हैं , जिसमे लोन की राशि के अतिरिक्त रु. 8 लाख तक का Accidental Hospitilization कवर व् रु. 1 लाख तक Death/ Permanent Disability कवर दिया जाता हैं |
- HDFC Personal Loan के लिये आप ऑनलाइन व् ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
एचडीएफसी (HDFC) पर्सनल लोन से लोन कैसे लेते हैं निम्नलिखित हैं :-
अगर आप HDFC के माध्यम से पर्सनल लोन ऑनलाइन माध्यम से लेना चाहे तो यह आपके लिए बहुत ही कारगर प्रक्रिया होगी क्योंकि इसके माध्यम से आप घर बैठे ही पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Step 1. इसके लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.hdfcbank.com पर क्लिक करना होगा।
Step 2. जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने होम पेज खुलता है जहां पर आपको “लोन” का विकल्प दिखाई देता है।
Step 3. जैसे ही आप “लोन” के विकल्पों पर जाते हैं तो आपके सामने “पर्सनल लोन” का विकल्प दिखाई पड़ता है।
Step 4. उस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाता है।
Step 5. उस फार्म में आपको सभी आवश्यक जानकारी को भरना होगा जिसके अंतर्गत नाम, पिता का नाम, पता, आयु लोन का प्रकार, लोन की अवधि जैसे विकल्प दिखाई देंगे।
Step 6. जब आप सही तरीके से सारे विकल्प को भर लेते हैं उसके बाद सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
Step 7. उसके बाद ही आप को “सबमिट” का बटन दिखाई देता है जिसे क्लिक करते ही आपका ऑनलाइन पर्सनल लोन का फॉर्म सबमिट हो जाता है।
Step 8. उसके कुछ ही घंटों में आपको आपकी पर्सनल लोन की धनराशि आपके अकाउंट में प्राप्त हो जाती है जिसे आप अपने मन के हिसाब से निकालकर उपयोग कर सकते हैं।
HDFC पर्सनल लोन संबंधी FAQ’s निम्नलिखित है:-
1. HDFC पर्सनल लोन कितना मिल सकता हैं ?
एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन अधिकतम रुपए 40 लाख तक मिल सकता हैं |
2. 10000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता हैं ?
10000 की सैलरी पर बैंक द्वारा पर्सनल लोन नहीं दिया जायेगा, hdfc बैंक से पर्सनल लोन के लिए कम से कम रु. 25000 की सैलरी होना जरूरी हैं |
3. 40000 की सैलरी पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता हैं ?
आपकी 40000 सैलरी का 40% काट कर रु.24000 बचता हैं, जिससे आप लोन की अधिकतम EMI का भुगतान कर सकते हैं , ब्याज दर 11% के हिसाब से आप 5 वर्ष के लिये लगभग रु.26 लाख तक का लोन ले सकते हैं |
4. पर्सनल लोन के लिये सैलरी कितनी होनी चाहिए ?
व्यक्तिगत ऋण के लिये सैलरी का सभी बैंकों का अलग अलग तरीका हैं, hdfc बैंक में न्यूनतम सैलरी रु.25000 होना चाहिए |
5. HDFC बैंक पर्सनल लोन राशि अकाउंट में ट्रान्सफर होने में कितना समय लेता है?
यदि पर्सनल लोन Pre Approved हैं तो आपको सिंगल क्लिक पर मात्र 10 सेकंड में लोन राशि अकाउंट में आ जाएगी, अन्य तरीको से व्यक्तिगत ऋण की धनराशि अधिकतम 4 दिनों में खाते में पहुँच जाएगी |
6. एचडीएफसी पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Toll Free:- 1800 202 6161 / 1860 267 6161 (accessible across India)
HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चैट बोट EVA से भी मदद ले सकते हैं |