in

SBI Personal Loan Kaise Le | SBI Bank Se Loan Kaise Apply kare | SBI Personal Loan

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर्सनल लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है:-

किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले हमे उस लोन के बारे में और उसकी विशेषताओं के बारे में जान लेना चाहिए। (भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन) क्योंकि Personal Loan भी कई प्रकार के होते है और सभी लोन की अलग-अलग ख़ास बातें होती हैं :-

  1. SBI Bank से आप 25 हज़ार से लेकर 20 लाख तक का लोन ले सकते हो ताकि आप अपनी निजी जरुरतो को पूरा कर सके।
  2. दूसरे बैंको की तुलना में SBI Bank आपको काफी कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन देता हैं यानी इसकी ब्याज दरें काफी कम होती हैं।
  3. SBI Bank कई प्रकार के लोगो को पर्सनल लोन देता हैं जैसे खुद का रोजगार करने वाले, नौकरीपेशा आदि लोगो को SBI Bank लोन देता हैं।
  4. इस Loan(भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन) को चुकाने के लिए आपको 6 महीने से लेकर 6 साल तक का लम्बा समय मिलता हैं ताकि आप आसानी स लोन चूका सके।
  5. SBI Bank से लोन लेने के लिए आपको ज्यादा कार्यवाही करने की जरुरत नहीं होती। आप लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  6. यदि आप एक नौकरीपेशा आदमी हैं और आपका अकाउंट भी SBI Bank में ही हैं तो आपको लोन जल्दी मिल जाता हैं।
  7. यदि आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच में हैं तो आप इस लोन के लिए बिलकुल पात्र हैं।
  8. SBI Bank से आपको फिक्स ब्याज दर पर ही लोन मिलता हैं।
  9. अपनी सुविधा के लिए आपको पहले SBI Bank personal Loan की EMI कैलकुलेट कर लेनी चाहिए ताकि आपको अपनी क़िस्त की जानकारी हो सके।

 

SBI Personal Loan के लिए कैसे आवेदन करते है निम्नलिखित है:-

 

Step 1. सबसे पहले आपको sbi बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाने की आवश्यकता होती है।

Step 2. एसबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के पहले पेज पर आपको personal loan का ऑप्शन दिखाई देगा आपको personal loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

Step 3. personal loan के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नई पेज लिस्ट दिखाई देती है।

 

Step 4. जिसमें आपको loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

 

Step 5. loan क्या आप संपर्क करने के पश्चात आपको विभिन्न प्रकार के लोन की एक लिस्ट पर जाएगी।

Step 6. उस लिस्ट में से आपको personal loan पर्सनल लोन पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।

Step 7. आप जिस लोन को ले रहे हैं उस पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक sbi personal loan form खुलकर आएगा।

Step 8. उस फॉर्म में पूछे गई सभी जानकारी को आपको सही से भरना चाहिए जो आप के डाक्यूमेंट्स में उपलब्ध हो।

Step 9. पूरा फॉर्म कंप्लीट भर देने के पश्चात आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने की आवश्यकता होगी।

Step 10. फॉर्म भरने तथा डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के पश्चात Submit के बटन पर क्लिक करना होता है।

Step 11. जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक करते हैं आपका काम लोन के लिए रजिस्टर्ड हो जाता है।

 

एसबीआई से पर्सनल लोन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ’s निम्नलिखित है:-

 

1. एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आप भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से SBI पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। दूसरी ओर, आप ऑनलाइन पर्सनल लोन आवेदन जमा करने के लिए ऊपर दिए गए फॉर्म को भर सकते हैं। आपको नाम, जन्म तिथि, सैलरी और अपने संपर्क नंबर जैसे फॉर्म में कुछ बुनियादी विवरण प्रदान करने होंगे।

 

2. एसबीआई को पर्सनल लोन स्वीकृत करने में कितना समय लगता है?

यदि आप एसबीआई पर्सनल लोन के लिए पात्र हैं और बैंक आपके द्वारा जमा किए गए सभी डयॉक्‍यूमेंटस् का वेरिफिकेशन करता है तो एसबीआई पर्सनल लोन की स्वीकृति में मुश्किल से 3 दिन लगेंगे।

 

3. SBI से पर्सनल लोन प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

SBI से पर्सनल लोन लेने में 3 दिन का समय लगेगा। जैसे ही आप बैंक द्वारा मांगे गए सभी वैध डयॉक्‍यूमेंट और उनके वेरिफिकेशन को जमा करते हैं, आपको एसबीआई से पर्सनल लोन मिल जाएगा।

 

4. एसबीआई में न्यूनतम पर्सनल लोन राशि क्या है?

SBI में न्यूनतम पर्सनल लोन राशि ₹ 24000 है।

 

5. क्या मैं एसबीआई से 2 पर्सनल लोन ले सकता हूं?

हां, आप एसबीआई से दो पर्सनल लोन ले सकते हैं। लेकिन सुनिश्चित करें कि भारतीय स्टेट बैंक से एक और ऋण के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास उच्च आय और उच्च सिबिल स्कोर है।

 

6. एसबीआई कस्टमर केयर नंबर:-

टोल फ्री नंबर: 1800-1234 / 1800-11-2211 / 1800-425-3800

आप ऑनलाइन कस्टमर कंप्लेंट फॉर्म भी सबमिट कर सकते हैं

आप अपनी रिक्वेस्ट/शिकायत की जानकारी देते हुए contactcentre@sbi.co.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

Written by Gopal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bajaj Finserv Se Business Loan Kaise Le | Bajaj Business Loan Apply | Bajaj Finance Business Loan Kaise Milta Hai

HDFC Personal Loan Kaise Le | HDFC Bank Se Loan Kaise Apply kare | HDFC Personal Loan