Rapid Paisa Loan App से लोन लेने पर कौन-कौन से फायदे होते है?
- Rapid Paisa Loan App से हम 1000 से 10,000 तक का लोन ले सकते है।
- Rapid Paisa Loan App से हमे 61 दिनों से लेकर 365 दिनों का समय मिल जाता है।
- 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है।
- किसी भी जमानत की जरूरत नही पड़ती।
- कोई प्रीयमेंट फीस नहीं लगती।
- कोई सैलरी स्लिप नही लगती।
- 100% अप्रूवल मिलजाता है।
- सीधे आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते है।
RapidPaisa Loan App से लोन कैसे लें निम्नलिखित हैं:-
Step 1- RapidPaisa App को ओपन कर लें, अब आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करके Next के option पर क्लिक कर लें।
Step 2- इसके बाद आपको कुछ terms and Condition को accept कर लेना है।
Step 3- अब आपको यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर कर लेना है और Create Account के option पर क्लिक कर लेना है।
Step 4- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा. आप OTP को enter करके Submit के option पर क्लिक कर लें. अब आपका RapidPaisa App पर अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा, अब आप RapidPaisa App पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Step 5 – इसके बाद आप लोन राशि और EMI को सेलेक्ट करके Next के बटन पर क्लिक करे।
Step 6 – अब आपको यहाँ पर निम्न डिटेल्स भरनी होंगी
Step 7 – इसके बाद आपको अपना एड्रेस डिटेल्स भर कर Next के बटन पर क्लिक कर लें।
Step 8 – अब आपको अपनी मासिक आय की डिटेल्स, अपना PAN कार्ड नम्बर और आधार कार्ड नम्बर भर कर Next के बटन पर क्लिक कर लेना है।
Step 9 – अब आपको यहाँ पर अपना बैंक डिटेल्स – खाता नम्बर, IFSC कोड की डिटेल्स भर लेनी है।
Step 10 – इसके बाद आपको यहाँ पर अपने आधार कार्ड की फोटो, PAN कार्ड की फोटो और एक सेल्फी अपलोड करनी होती है।
Step 11 – अब आपके लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. यदि आप लोन के लिए योग्य हैं तो लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगी।
RapidPaisa Loan App के संबंधी FAQ’s निम्नलिखित हैं :-
1. RapidPaisa App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है?
RapidPaisa App पर लोन 61 दिनों से लेकर 365 दिनों के लिए मिलता है. इस समय अन्तराल में आपको लोन की राशि वापस जमा करनी होती है।
2. RapidPaisa App पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती हैं?
RapidPaisa App पर प्रोसेसिंग फीस 499 से लेकर 1499 रुपये तक लगाई जाती है, जो कि आपके लोन की राशि पर निर्भर करती है।
3. RapidPaisa App Contact Details
यदि आपको RapidPaisa App पर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप RapidPaisa App की Email ID- care@rapidrupee.in पर Mail भेज सकते है।
खत्म करते-करते आपको एक जानकारी दे दूं कभी भी लोन लेने से पहले कोई भी प्रकार प्रोसेसिंग फीस फाइल चार्ज ना दे किसी को भी । कोई एजेंट को भी , क्योंकि बाजार में बहुत सारे फेक एजेंट भी फेक एजेंट भी होते हैं जो आपके साथ लोन देने के नाम पर धोखा कर सकता है । तो प्लीज ऐसे एजेंटों से बच के रहिएगा और सेफ्ली लोन अप्लाई कीजिएगा ।