Nira Loan App लोन की विशेषताएं निम्नलिखित हैं :-
- Nira App से लोन के लिए आवेदन आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं।
- Nira App पूरी तरह से ऑनलाइन Process है आपको किसी कागजी कारवाही की जरुरत नहीं पड़ती है।
- अगर आप Nira App पर लोन के लिए eligible होते हैं तो आवेदन करने के 24 घंटों के अन्दर लोन आपके खाते में Transfer कर दिया जाता है।
- Nira App लोन पर कोई Hidden Charge नहीं लगते हैं जो भी चार्ज हैं उसे एप्लीकेशन में Openly बताया गया है।
- अगर आपकी मासिक आय 12 हजार है और आपको अपने काम में 6 महीने का अनुभव है तो आपको सिबिल स्कोर की जरुरत नहीं पड़ती है।
- आप पुरे भारत में कहीं से भी Nira App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Nira App से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के गारेंटर या Collateral की जरुरत नहीं पड़ती है।
- Nira App पर KYC Complete करने के बाद आपको लोन मिल जाता है।
NIRA Personal Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन करें निम्नलिखित हैं :-
Step 1. सबसे पहले NIRA का एप डाउनलोड करेंगे।
Step 2. एप को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करेंगे।
Step 3. अपने फोन नंबर से इस एप पर रेजिस्टर करेंगे।
Step 4. फोन नंबर से रेजिस्टर हो जाने के बाद जरूरी जानकारी भरेंगे जैसे आप जॉब करते हैं या बिजनस करते हैं।
Step 5. यहाँ आप salaried पर सिलेक्ट करेंगे, फिर पूछा जाएगा की सैलरी कैश मे मिलता है या बैंक अकाउंट में।
Step 6. सारे डिटेल्स को भरने के बाद अगले पेज पर पर्सनल डिटेल्स भरेंगे।
Step 7. अगले पेज पर बटन होगा की आपकी किस वजह से लोन चाहिए और कितना लोन चाहिए।
Step 8. ये जानकारी भरने के बाद और भी थोड़े जानकारी भरने होंगे।
Step 9. अगले पेज पर आपको दिख जाएगा की आप कितना तक लोन लेने के लिए एलिजिबल हैं।
Step 10. अब आपको अपना बैंक डिटेल्स और सैलरी डिटेल्स देना होगा।
Step 11. उसके बाद NIRA Finance के मुताबिक 3 मिनट के अंदर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
Step 12. अप्रूव होने के थोड़े ही देर मे लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट मे जमा कर दिया जाएगा।
Nira Loan App से सम्बंधित सामान्य प्रश्न निम्नलिखित हैं :-
1. Nira App से कितना लोन ले सकते हैं?
Nira App से 5 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।
2. Nira App से कैसे संपर्क करें?
Nira App से संपर्क करने के लिए आप support@nirafinance.com पर मेल कर सकते हैं।
3. Nira App को किसने बनाया?
Nira App के फाउंडर Rohit Sen और Nupur Gupta हैं।
4. Nira App लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते हैं?
Nira App लोन का इस्तेमाल आप जहाँ चाहे वहां कर सकते हैं।
5. Nira App से लोन कितने समय में मिलेगा?
Nira App से लोन के लिए Apply करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है।
6. क्या Nira App सुरक्षित है?
Nira कंपनी के मुताबिक Nira App बिलकुल सुरक्षित है और Nira RoC-Bangalore के अंतर्गत एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. Nira App अपने ग्राहक की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखती है।
7. Nira App Contact Details & customer care number
Nira App से आप निम्न प्रकार से Contact कर सकते हैं –
Email ID – support@nirafinance.com
Official Website – https://nirafinance.com/
Whatsapp Number- 9591196740
Office Address – NIRA, 2nd floor, UrbanVault Indiranagar, 2024, 16th Main Rd, HAL 2nd Stage, Kodihalli, Bengaluru, Karnataka 560008