Unnati Loan App की विशेषताएं निम्नलिखित हैं :-
- लोन के लिए Eligible होने पर आपकी Application आवेदन को तुरंत स्वीकृत कर लिया जाता है और 24 से 48 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है |
- पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस है, किसी भी प्रकार के कागजी कारवाही की जरुरत नहीं होती है |
- बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत होती है |
- लोन लेने में किसी भी प्रकार की collateral की आवश्यकता नहीं होती है |
- ब्याज दर बहुत कम है |
- Unnati App का Size भी बहुत कम है यह मात्र 8 MB की एप्लीकेशन है |
Unnati Loan App से लोन कैसे ले निम्नलिखित हैं :-
Step 1 – सबसे पहले आपको Play Store से Unnati Loan App को डाउनलोड करना है।
Step 2 – इसके बाद आपको Google या Facebook किसी भी Method से Account बना लेना है।
Step 3 – इसके बाद Unnati App आपसे जो Permission मांगता है उसे Allow कर देना है और इस प्रकार से आपका अकाउंट Unnati App में बन जाता है।
Step 4 – इसके बाद आपको अपनी Personal Information भरनी होती है और Save and Continue वाले option पर क्लिक करना है।
Step 5 – इसके बाद आपको अपनी Employee Detail भरनी होती है और Save and Continue वाले option पर क्लिक करना है।
Step 6 – इसके बाद आपको अपनी Residence Address भरनी होती है। और Save and Continue वाले option पर क्लिक करना है।
Step 7 – अब अपने Important Document को Upload करके KYC Complete करना है और Submit and Continue वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
Step 8 – इस प्रकार आपके लोन की Application Submit हो जाती है, अब आपको 24 से 48 घंटों का इन्तजार करना है Unnati App आपके लोन एप्लीकेशन के Status की सूचना आपको दे देती है।
Unnati Loan App के संबंधी FAQ’s निम्नलिखित हैं :-
1. क्या Unnati App Safe है ?
जी, हां
2. Unnati App से कैसे संपर्क करें?
help@go-upwards.com
3. Unnati App से कितना पर्सनल लोन मिलेगा?
Unnati से आप 20 हजार से लेकर 3 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
4. Unnati App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?
Unnati से पर्सनल लोन की अवधि 24 महीने तक है।
किसी भी Online Loan को लेने से पहले जरूर कंपनी का वेरिफिकेशन जरूर करें नहीं तो ऑनलाइन लोन में बहुत ही धोखाधड़ी होता है . और हमेशा Best Loan App से ही loan Apply करें।
याद रखे कभी भी ऑनलाइन लोन लेने से पहले कोई भी एजेंट के चक्कर ना पढ़। और कभी भी कोई भी प्रकार एडवांस मनी ना दे एजेंट को,क्योंकि पैसा लेकर कोई आपके साथ धोखा कर सकता है , और एक जेनुइन एनबीएफसी हमेशा आपको लोन पहले देता है एडवांस में कभी भी पैसा नहीं लेता है ।