in

StashFin Se Loan kaise Le | Stashfin Personal loan | Stashfin Instant Loan Apply

Stashfin app loan से लोन लेने के क्या फायदे हैं?

 

  1. यह से लोन लेने के लिए आपकी बैंक के बार बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
  2. आपको बहुत कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
  3. आपके लोन का पूरा प्रोसेस 5 से 10 मिनट में हो जाता है।
  4. आपको अपने डॉक्यूमेंट्स कम से कम देने होते है।
  5. अगर आपका सिबिल स्कोर (Credit Score) कम है फिर भी आपको लोन मिल जाता है।
  6. यहाँ लोन लेने पर processing fees भी काफी कम लगती है।
  7. Stashfin Loan App से लोन लेने पर आपको लम्बी अवधि के लिए लोन मिल जाता है।
  8. Stashfin Loan App से लोन लेने के लिए आपको किसी की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है।
  9. Stashfin Loan App पर आपको रिड्यूसिंग बैलेंस ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। जिससे आपका मूल और ब्याज तय किस्तों द्वारा चुक जाता है।
  10. आप इस एप से 24*7 लोन ले सकते हैं। मतलब 24 घंटे में किसी भी समय लोन ले सकते है।

 

स्टैशफिनएप से लोन कैसे प्राप्त करते हैं निम्नलिखित हैं :-

Step 1. सबसे पहले Stashfin Loan App को डाउनलोड करें।

Step 2. फिर अपनी भाषा सेलेक्ट करे।

Step 3. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करें।

Step 4. इसके बाद अपनी बेसिक जानकारी इसमें भरें।

Step 5. इसके बाद अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।

Step 6. इसके बाद आपका लोन अप्रुव हो जाएगा।

Step 7. इसके बाद लोन अमाउंट सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगी।

 

स्टैशफिन पर्सनल लोन पर अक्सर पूछे जाने वाले FAQ’s निम्नलिखित है :-

 

1. क्या Stashfin आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड है?

स्टैशफिन अकारा कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड की एक इकाई है, जो भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत पंजीकृत एक आरबीआई लाइसेंस प्राप्त NBFC है।

 

2. Stashfin पर्सनल लोन की न्यूनतम लोन राशि क्या है?

स्टैशफिन पर्सनल लोन के तहत, आप लोन राशि के रूप में न्यूनतम 1,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं।

 

3. मैं अपना स्टैशफिन ऋण कैसे चुकाऊं?

स्टैशफिन से उधार ली गई ऋण राशि को इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के माध्यम से समान मासिक किस्तों (EMI) के माध्यम से 3 साल तक की अवधि में चुकाया जा सकता है।

 

4. स्टैशफिन क्रेडिट लाइन कार्ड क्या है?

स्टैशफिन क्रेडिट लाइन कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिस पर उपयोगकर्ता पसंदीदा ऋण राशि और अवधि के साथ रीयल-टाइम पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। यूजर्स इस कार्ड का उपयोग किसी भी एटीएम से नकद निकालने या किसी पीओएस टर्मिनल पर स्वाइप करने या यहां तक कि किसी ऑनलाइन व्यापारी से खरीदारी करने के लिए भी कर सकता है।

 

5. क्या StashFin के पास कोई कस्टमर केयर नंबर है?

नहीं, कोई स्टैशफिन संपर्क नंबर या स्टैशफिन व्हाट्सएप नंबर नहीं है। StashFin के पास कोई StashFin ईमेल आईडी भी नहीं है। StashFin कंपनी की कस्टमर केयर टीम से बात करने के लिए आप https://www.stashfin.com/contact-us पर क्लिक कर सकते हैं।

Written by Gopal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ring App Kya Hai ? Ring App se Loan Kaise Le ? RING App Review

PhonePe Se Loan Kaise Le | PhonePe Loan Kaise Milta Hai | PhonePe Loan App Review In Hindi