in

SmartCoin Loan App | New Loan App 2023 | Loan Kaise Le | Instant Personal Loan | SmartCoin Loan App Review

SmartCoin Loan App की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-

  1. यहां से आप रुपए 4000 से लेकर 100000 तक लोन ले सकते हैं।
  2. यहां से आपको लोन लेने के लिए दुसरे लोन के मुकावले बहुत कम प्रोसेसिंग फी देना पड़ता है।
  3. लोन लेने के लिए आपको कम से कम डॉक्यूमेंट सबमिट करना पड़ता है।
  4. Smart Coin पर्सनल लोन के लिए आप 5 मिनट के अंदर किसी भी वक्त , किसी भी जगह से अप्लाई कर सकते हैं और एक बार आपके लोन सैंक्शन होने के बाद कुछ मिनट से लेकर 1 दिन के अंदर आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
  5. महीने के सिर्फ 12000 इनकम करने वाले व्यक्ति यहां से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  6. अगर आपके सिबिल स्कोर अच्छे हैं तो स्मार्ट कॉइन आपसे पर्सनल लोन लेने के लिए आपसे कम प्रोसेसिंग फी और इंटरेस्ट चार्ज किए जाते हैं।
  7. तेजी से ऑनलाइन लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है 15 मिनट से भी कम समय में ।
  8. लोन राशि भुक्तान करने की पूरी प्रॉसेस डिजिटल है आप फोन से ही लोन राशि का भुक्तान कर सकते हैं ।
  9. यह आपको टॉप सिक्योरिटी प्रोवाइड करती है अतः आपका डाटा पूरी तरह सेफ रहता है ।
  10. आप अपनी जरूरतों और लाइफस्टाइल के हिसाब से इंस्टेंट पर्सनल लोन को पर्सनालाइज कर सकते हो।
  11. आसान और सुविधाजनक पुनर्भुगतान विकल्प मिल जाता है ।
  12. RBI द्वारा रजिस्टर्ड NBFCs इसके पार्टनर है ।
  13. यह Salaried professionals और छोटे entrepreneurs को लोन उपलब्ध कराती है।

 

SmartCoin Loan App से लोन कैसे अप्लाई करते है निम्नलिखित है:-

Step 1. सबसे पहले SmartCoin Loan App को इंस्टॉल करें प्ले स्टोर से या फिर ऐप स्टोर से।

 

Step 2. फिर अपको sign in हो जाना है, या sign up हो जाना है।

Step 3. फिर अपको अपनी language select करनी है।

Step 4. फिर अपको अपना नाम डालना है जो पैन कार्ड पर है और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन कर लेना है , यानी आपको इस ऐप में अपना मोबाइल नंबर भरना होगा जिसे आपको ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करना पड़ेगा।

Step 5. फिर आपको इस ऐप को सारी की सारी permissions allow करनी है और agree and continue पर क्लिक करना है।

Step 6. फिर यह ऐप आप का वेलकम करता है।

Step 7. फिर आपको इस ऐप में G-mail आईडी को भी डालना होगा। और फिर उसको भी वेरीफाई करना होगा।

Step 8. फिर अपको पर्सनल डिटेल्स डाल देनी है, अपनी जन्म तारीख, जेंडर, और अपना current address डाल देना है।

Step 9. ‌फिर आपको इस कंपनी को अपनी यह जानकारी बतानी होगी कि आप क्या काम करते हैं किस कंपनी में काम करते हैं कहां काम करते हैं कितनी सैलरी पर काम करते हैं और आपको अपनी सैलरी का प्रूफ भी दिखाना होगा जैसे सैलरी स्लिप हो गई और बैंक की स्टेटमेंट हो गई। आपको अपने बैंक की पिछले 3 महीने की स्टेटमेंट अपलोड करनी होगी।

Step 10. आपको अपना बैंक चुनना पड़ेगा फिर अपने पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट को अपलोड कर देना है।

Step 11. ‌‌‌फिर अपको income verify करवानी है।

Step 12. आपको लोन अप्रूव्ड हो जाता है, और तुरंत बैंक में भी ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Step 13. तो दोस्तों इस तरह से आप इस कंपनी से बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं।

 

SmartCoin Loan App से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ) :-

1. Smart coin कैसा ऐप है?

स्मार्ट कॉइन एक इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जो भारत में 18000 से भी अधिक पिन कोड पर लोन देने की सुविधा देती है .इस एप्लीकेशन के माध्यम से ₹4000 से लेकर ₹100000 तक का लोन लिया जा सकता है. लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप पर कर सकते हैं।

2. Smart Coin Loan का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं?

स्मार्ट कॉइन लोन का इस्तेमाल अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है इस लोन को लेकर आप ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज बिल पेमेंट या फिर अपने हिसाब से स्मार्ट कॉइन लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. Smart Coin App क्या सुरक्षित है?

जी हां स्मार्ट कॉइन एप एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के माध्यम से सुरक्षित तरीके से लोन लिया जा सकता है सबसे खास बात यह है कि यह एप्लीकेशन लोन अप्लाई करते समय इंक्रिप्शन का इस्तेमाल करती है ताकि किसी का डाटा कोई और इस्तेमाल ना कर सके।

4. Smart Coin Personal Loan App Review

Application Name Smart Coin

Application Size 21 MB

Play store Rating 4.44

Download 5M+

5. SmartCoin Customer Care Number क्या है?

SmartCoin ऐप आपको बेस्ट कस्टमर सपोर्ट प्रदान करता है और यह हमेशा तत्पर रहता है आपकी समस्या का समाधान करने के लिए अगर आपकी कोई feedback, questions, और concerns है तो इन्हे इमेल द्वारा कांटेक्ट कर सकते हैं या फेसबुक पर इन्हे खोज सकते हैं:-

Contact No. – +91-9148 380504

E-mail – support@smartcoin.co.in

Office Address: Indiqube Gamma, no 293/154/172 Outer Ring Road, Kadubeesanahalli, Marathahalli 560103, Bengaluru, Karnataka 560037

 

 

 

 

SmartCoin Loan Apply Now CLICK HERE 

 

 

Written by Gopal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Branch Loan Kaise Le | Best Instant Loan App | Loan Kaise Milta Hai Online | Aadhar Card Se Loan 2023

TrueBalane Loan App

TrueBalance Loan App |No income Proof🔥New loan app 2023/loan Kaise le mobile Se/aadhar card loan apply/no documents loan