Ring Loan App की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-
- एक-क्लिक मैजिक ऑनबोर्डिंगत्वरित और सरल आवेदन प्रक्रिया है।
- लचीले और एकाधिक चुकौती विकल्प शून्य ब्याज दरें।
- जीरो रुपए एक्टिवेशन चार्ज होते हैं।
- जीरो हिडेन फीस हैं।
- जीरो ट्रांसेक्शन फीस है।
- तत्काल स्वीकृति और क्रेडिट सक्रियण हैं।
- कोई भौतिक दस्तावेज नहीं होते।
- फ्री रिंग कार्ड ले सकते हैं।
- ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा ।
- भुक्तान पर कैशबैक और रिवार्ड्स ।
- कोई संपार्श्विक आवश्यक नहीं।
- शून्य ब्याज दर पर 30,000 रुपए तक का क्रेडिट।
- किसी भी मर्चेंट और रिंग पार्टनर स्टोर से खरीददारी कर सकता हैं।
- बिना किसी ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुक्ल के 4000 रुपए तक की खरीदारी ।
- पिछले बिलों के समय पर पुनर्भुगतान पर आपकी क्रेडिट सीमा बढ़ा दी जाएगी।
- क्रेडिट की लाइन आरबीआई पंजीकृत।
- एनबीएफसी द्वारा प्रदान की जाती है – सी क्रेवा कैपिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनर है।
Ring app से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित हैं :-
Step 1. अपने फोन के प्ले स्टोर में जाकर Ring app को डाउनलोड कीजिए
Step 2. ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना मोबाइल नंबर दीजिए
Step 3. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको दिए गए बॉक्स में भरिए
Step 4. सफलतापूर्वक ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपसे आपकी एक सेल्फी मांगी जाएगी वह अपलोड कीजिए
Step 5. यदि आपका आधार कार्ड या पेनकार्ड आपकी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से लिंक है तो रिंग ऐप उनको ऑटोमेटिक सेट कर लेगा
Step 6. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ एक लिमिट जो होगी वह आपका लोन अमाउंट है
Step 7. यदि आप चाहते हैं कि इसमें आप पूरी केवाईसी कर कर और भी लोन का आनंद लें तो प्रोफाइल के सेक्शन पर जाकर पेन कार्ड के जरिए अपनी केवाईसी पूर्ण कर ले
Step 8. इस प्रकार आपको 200 से लेकर 30000 तक के बीच में कितने का भी लोन मिल जाएगा.
Step 9. लोन का अमाउंट बैंक अकाउंट में लेने के लिए QR code स्कैन कीजिए और पैसा अपने अकाउंट में भेज दीजिए.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-
1. Ring App से अधिकतम कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं?
Ring App से अधिकतम 30,000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
2. Ring App में कितना इंट्रेस्ट रेट लगता है?
Ring App पर जीरो परसेंट के इंट्रेस्ट रेट पर क्रेडिट ले सकते हैं ।
3. Ring App को डाउनलोड कैसे करें?
Ring App को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । प्ले स्टोर पर इसके 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड और 4.2 स्टार की रेटिंग हैं ।
4. Ring App Customer Care Number
Credit लेने से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या या अन्य समस्या या प्रश्नों के समाधान के लिए आप इनके कस्टमर एक्जीक्यूटिव से आसानी से बात कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिए कांटेक्ट डिटेल से आप इनसे संपर्क करें।
Call: 022-41434302
Email: care@paywithring.com
Chat: 022-41434380
Office Address: 2nd Floor, Der Deutsche Parkz, Nahur West, Mumbai, MH-400078