Ring Loan App की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-
- Ring App से आप केवल 2 मिनट में क्रेडिट प्राप्त कर सकते है और इसका उपयोग अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी तरह से कर सकते है ।
- आपको इस प्लेटफॉर्म पर Instant Credit की सुविधा मिलती है और आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान के लिए आसानी से इस क्रेडिट को उपयोग कर सकते है ।
- आप ऐसी जगहों पर इस एप के जरिए पेमेंट कर सकते है जहां UPI App जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि के द्वारा पेमेंट की सुविधा उपलब्ध होती है ।
- आप आसानी से इसके जरिए ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भुगतान कर सकते है । आपको 5 लाख से ज्यादा स्टोर पर भुगतान की सुविधा मिलती है ।
- इसके अलावा आप आकर्षक ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते है । Ring App के जरिए ट्रांजैक्शन करने पर आपको आकर्षक कैशबैक और Rewards का फायदा मिलता है ।
- रिंग एप पर आपको किसी भी प्रकार की Activation Fees नही देना पड़ता है । इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने पर Zero Hidden Fees और Zero Transaction Fees लगती है ।
- Ring App से क्रेडिट लिमिट के साथ आपको Ring Card की भी सुविधा मिलती है, जिसका उपयोग आप विभिन्न जगहों पर कर सकते है ।
- ring app आपको बिना किसी ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है।
- ring app बिना किसी कागजी कार्रवाई क्या आपको आसानी से लोन देता है।
- ring app आपको लोन की राशि मात्र 15 से 20 मिनट में दे देता है।
- यदि आप इस एप से लोन लेते हैं और उसको निश्चित समय पर जमा करते हैं तो इसमें आपके लोन की राशि की लिमिट दुगनी कर दी जाती है।
- Ring app भारत में ही बना हुआ ऐप है।
- Ring app मैं आप बिना पैन कार्ड या आधार कार्ड लगाए भी लोन ले सकते हैं लेकिन यह आपके नसीब के ऊपर निर्भर करता है।
- Ring app से सुरक्षित पर्सनल लोन मिलता है इसमें धोखाधड़ी की आसार नहीं है
- लोन देते समय यह ऐप आपसे किसी भी प्रकार से कोई भी चार्ज नहीं लेता है।
Ring Loan App से लोन कैसे अप्लाई करते है निम्नलिखित है:-
Step 1. सबसे पहले Ring Loan App को इंस्टॉल करें प्ले स्टोर से या फिर ऐप स्टोर से।
Step 2. फिर आपको सारी permissions allow कर देनी है।
Step 3. फिर आपको scan करना है QR Code से या फिर login हो जाना है।
Step 4. फिर आपको मोबाईल नम्बर या google या फिर फेसबुक से login हो जाना है।
Step 5. फिर Read & Accept पर क्लिक कर देना है।
Step 6. फिर आपको user details डाल देनी है, जिसमे आपको अपना नाम, email address, जन्म तारीख डालना है और रजिस्टर पर क्लिक करना है।
Step 7. फिर आपको KYC Documents अपलोड करने है।
Step 8. फिर अपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी है।
Step 9. उसके बाद आपकी लिमिट अप्रूव हो जाएगी।
Step 10. उसके बाद उस लिमिट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए QR-CODE बारकोड पर क्लिक करेंगे कोई भी QR-CODE स्कैन करेंगे और मनी डालकर के ट्रांसफर करेंगे तो वह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
Ring Loan App से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ) :-
Ring Buy Now Pay Later में कितना Amount मिल सकता है?
Ring Buy Now Pay Later App में आप करीब 40,000 रूपये तक का Loan Amount प्राप्त कर सकते है जिस पर कोई Intrest Pay नहीं करना होगा।
क्या Ring App से Bank Account में क्रेडिट लिमिट ट्रांसफर की जा सकती है ?
जी हां । आप रिंग एप में बैंक ट्रांसफर फीचर की मदद से अपनी क्रेडिट लिमिट को किसी भी बैंक अकाउंट में भेज सकते है और पैसों के रूप में इसका उपयोग कर सकते है ।
RING Loan APP क्या है?
दोस्तों अगर हम बात करें कि RING APP क्या है तो दोस्तों RING एक PAY LATER APPLICATION है। इस पर आप PAY LATER एक्टिवेट कर सकते हैं और उस पैसे को अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसलिए इसे लोन भी कहा जा सकता है।
Ring Loan App customer care number क्या है?
अगर आपको इस Ring Buy Now Pay Later App को लेकर कोई Problem आ रही हो तो आप नीचे दिए Number पर Call करके अपनी Problem दूर कर सकते है, और इस App का फायदा उठा सकते है।
Call : 022-41434302
Chat : 022-41434380
Email : care@paywithring.com
Website : www.paywithring.com