PaySense Loan App लोन की विशेषताएं निम्नलिखित हैं :-
- Low क्रेडिट स्कोर में भी लोन मिल जाता है।
- कागज रहित कारवाही है।
- पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया है।
- लोन एप्लीकेशन Approve होने के कुछ देर में लोन की राशि आपके बैंक खाते में डाल दी जाती है।
- लोन का इस्तेमाल किसी भी कामों में कर सकते हैं।
- 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
PaySense Loan App से लोन कैसे लिया जाता है निम्नलिखित हैं :-
Step 1 – सबसे पहले आप Google Play Store से PaySense App को डाउनलोड कर लीजिये।
Step 2 – इसके बाद अपनी Language Select कर लीजिये और Get Started वाले option पर क्लिक करें।
Step 3 – अब PaySense App आपके कुछ Permission मांगता है आप उसे Allow कर दीजिये।
Step 4 – अब Create Your Account वाले option पर क्लिक करें।
Step 5 – इसके बाद आपको अपनी Basic Information Fill करनी होती है।
Step 6 – इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आप OTP को Fill कर दीजिये।
Step 7 – अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो आप Important Document जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट Detail भरकर KYC को Complete कर लीजिये. अगर आप लोन के लिए Eligible नहीं होते हैं तो आपकी Application Reject हो जाती है और आप फिर 2 महीने बाद दुबारा PaySense App से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Step 8 – KYC को Complete कर लेने के बाद लोन की राशि आपके बैंक Account में Transfer कर दी जाती है.तो अब आप समझ गए होंगे कि PaySense App से लोन कैसे मिलता है।
FAQs: PaySense App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न
1. PaySense App से कैसे संपर्क करें?
PaySense App से आप support@gopaysense.com पर Mail करके संपर्क कर सकते हैं।
2. PaySense App से कितना लोन ले सकते हैं?
आप PaySense App से 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।
3. PaySense App पर लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट होने के पर कितने दिनों बाद दुबारा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं?
PaySense App पर एक बार लोन Request Reject होने के बाद आप 60 दिनों बाद दुबारा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
4. PaySense App का ऑफिस कहाँ हैं?
PaySense App का ऑफिस Santacruz West, Mumbai में स्थित है।
5. PaySense App Contact Details And Contact Number
अगर आपको PaySense App से लोन लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप PaySense App Loan की टीम से Contact कर सकते हैं –
E–mail ID – support@gopaysense.com
Official Website – https://www.gopaysense.com/
Office Address: Jaivilla Dev Shakti, 49 Tilak Road, Navyug Colony, Santacruz West, Mumbai, 400054.