in ,

OlyV Loan App Se Loan Kaise Le | OlyV Loan App Review 2024 | OlyV Loan App Apply Online In India

Olyv Personal Loan App Features क्या है ?

 

  1. Olyv के द्वारा ₹5,000 रुपये से लेकर ₹5,00,000 का पर्सनल लोन तत्काल उपलब्ध करवाया जाता है।
  2. Olyv के द्वारा लोन राशि के भुगतान के लिए 3 महीने से लेकर अधिकतम 24 महीने तक की समय सीमा दी जाती है।
  3. सरल एवं आसान प्रक्रिया के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से तुरंत आवेदन किया जा सकता है।
  4. Olyv लोन के भुगतान के लिए विभिन्न लोन रीपेमेंट चैनल के द्वारा किया जा सकता है।
  5. OlyV पर्सनल लोन के लिए किसी प्रकार के गारंटर एवं जमानत की जरूरत नहीं होती।
  6. OlyV पर्सनल लोन की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस माध्यम से की जाती है।
  7. Olyv पर्सनल लोन में किसी प्रकार का प्रीपेमेंट शुल्क नहीं है, केवल उपयोग की गई राशि पर ब्याज का भुगतान करें।
  8. OlyV पर्सनल लोन की ब्याज दर आवेदक की डिस्क प्रोफाइल के आधार पर भिन्न होती है।

 

OlyV Loan App से लोन कैसे लेते हैं निम्नलिखित हैं :-

 

Step 1. गूगल प्लेस्टोरे में जाकर OlyV सर्च करिये । सर्च करते ही आपको OlyV मिल जायेगा उससे अपने मोबाइल पर इंस्टाल कर लीजिए।

 

Step 2. अब OlyV ओपन करते ही आपसे रजिस्टर या लॉग इन का ऑप्शन मांगेगा जिसमें अगर आप नये है तो रजिस्टर को चॉइस कीजिये।

Step 3. अब जब ने आप रजिस्टर पर टच करेंगे तो आपसे मोबाइल नंबर मांगा जायेगा जिसपे आप अपना मोबाइल नम्बर डाल दिजीये ।

 

Step 4. अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जिसे कॉपी करके पर OlyV डाल कर दीजिए जिसपे पर आपको एक फॉर्म आ जायेगा जिसमें आपको आपका नाम , एड्रेस और बहुत सी जनाकारी मांगी जायेगी जो कि आपको बिल्कुल सही हो।

 

Step 5. OLYv पर अब आपको डॉक्यूमेटन्स अपलोड करने को कहा जायेगा जिसमें आपको आधार कार्ड , पेन कार्ड और जो डॉक्यूमेटन्स आपसे मांगे जायेंगे उनकी फोटो क्लिक करके डाल दीजिये।

Step 6. अब OlyV पर आपसे आपके बैंक की डिटेल्स मांगेगा जैसे बैंक एकाउंट नंबर , आपके बैंक एकाउंट की पास बुक और स्टेट्मेंट।

Step 7. OLYV अब आपसे लोन कितना चाहिए और कितने समय तक के लोन चाहिए ये जानकारी आपको देना होगा।

Step 8. अब olyv आपसे डिजिटल साइन मांगा जायेगा । जब आप डिजिटल साइन कर देंगे तभी आपका लोन लेने की प्रक्रिया आगे के लिये बढ़ेगी ।

Step 9. Olyv पर अब पूरा फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके फॉर्म को olyv की टीम चेक करेंगी । फिर आपका लोन 5 से 6 मिनट्स के अंदर आपके एकाउंट में आ जायेगा।

 

FAQ- OlyV Personal Loan App

 

1. OlyV Personal Loan App किस कंपनी के द्वारा बनाई गई है ?

OlyV पर्सनल लोन एप्लीकेशन का निर्माण smartcoin Loan App  के द्वारा किया गया है इस ऐप्लिकेशन में पहले नाम Smartcoin था

 

2. OlyV Personal Loan App CIBIL Score कितना होना चाहिए ?

OlyV पर्सनल लोन के लिए 600 से अधिक सिविल स्कोर होना चाहिए चाहिए।

 

3. OlyV Personal Loan App Interest Rate क्या है ?

OlyV पर्सनल लोन 0% से लेकर 30% वार्षिक की दर पर उपलब्ध करवाया जाता है।

 

4. OlyV Personal Loan App Processing fees क्या है ?

OlyV पर्सनल लोन के लिए आपको 0% से लेकर 7% अधिकतम लोन राशि की प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।

 

 

Olyv Smartcoin Loan App Details

Instant Personal Loans up to ₹5 lakh*

→ Trusted by ~3 Cr Indians
→ RBI registered lenders
→ 100% digital loan application journey
→ No collateral or paperwork
→ Tenure: Minimum period for repayment- 2 months, Maximum period for
repayment- 24 months
→ Flexi EMIs & interest starting at 1.5% per month
→ APR range – 30 to 90%

Join Our Telegram Channel a2zfinancegyan.in

दोस्तों आपको जाते-जाते बता दें कभी भी लोन लेने से पहले आप लोग किसी को भी एजेंट के चक्कर में मत पड़ेगा । क्योंकि ऐसे एजेंट आपके साथ धोखा कर सकता है , आपसे पैसा लेकर फरार हो सकता है ,हमेशा एक ट्रस्टेड बैंक से और एनबीएफसी से लोन अप्लाई किया करें धन्यवाद

Written by Gopal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PayRupik Loan App Review 2024 | PayRupik Loan App 2024 | PayRupik Loan App Apply Online In India

RapidPaisa Loan App Se Loan Kaise Liya Jata Hai | RapidPaisa Loan App Review | RapidPaisa Loan App Apply Online In India