Kreditzy Personal Loan App की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-
- Kreditzy Loan App NBFC और RBI रजिस्टर एप्लीकेशन है।
- आपको 100% ऑनलाइन लोन देती है।
- आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से लोन मिल जाता है।
- Kreditzy Loan App आपको 2 लाख रुपए तक का लोन देती है।
- आप इस एप्लीकेशन से 10 मिनट में लोन ले सकते है, अपने बैंक अकाउंट में।
- आप किसी भी समय किसी भी जगह इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- Kreditzy Loan App बहुत ही fast एप्लीकेशन है।
- कोई भी बैंक स्टेटमेंट की जरूरत नहीं पड़ती।
- आपको कही भी आना जाना नही पड़ता, किसी ब्रांच में नही जाना होता।
- आपका लोन बहुत ही जल्दी अप्रूव्ड हो जाता है।
- आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
Kreditzy Personal Loan App से लोन कैसे अप्लाई करते है निम्नलिखित है:-
Step 1. सबसे पहले Kreditzy Personal Loan App को इंस्टॉल करें प्ले स्टोर से या फिर ऐप स्टोर से।
Step 2. फिर अपनी language select करे और ok, Let’s Go पर क्लिक करे।
Step 3. फिर आपसे कुछ permissions मांगेंगे आपको उसे allow कर देना है, और I Agree पर क्लिक कर दे।
Step 4. फिर अपको google से sign in हो जाना है या फिर अपना मोबाइल नम्बर डालकर रजिस्टर हो जाना है।
Step 5. मैने गूगल से रजिस्टर किया फिर आपको कुछ permissions को allow कर देना है।
Step 6. फिर अपको अपना new account create कर देना है, अपना मोबाइल नंबर डालकर।
Step 7. फिर अपको Get Instant Approval पर क्लिक कर देना है।
Step 8. फिर अपना first name और last name डालना है, जो की पैन कार्ड पर है।
Step 9. आपको अब अपना date of birth और gender भर देना है।
Step 10. फिर आपको अपना pincode और income की जानकारी डाल देनी है।
Step 11. फिर अपको अपना Pan number लिखना है।
Step 12. फिर आपका लोन अप्रूवल के लिए चला जाता है, आपको wait करना होता है, अपने लोन को eligible करवाने के लिए।
Step 13. फिर अपको मैसेज आता है जब आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है, मुझे यहां पर 45,000 रुपए का लोन मिल रहा है, आपको continue for apply पर क्लिक कर देना है।
Step 14. फिर अपको KYC दस्तावेज अपलोड कर देने है, basic information डाल देनी है और फिर Reference contact details भर देनी है।
Step 15. फिर आपका लोन अप्रूव्ड होते ही आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
Kreditzy Personal Loan App से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ) :-
1. Kreditzy Personal Loan App Loan Amount कितने तक मिलता है ?
क्रेडिटजी पर्सनल लोन एप्लीकेशन के द्वारा ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का पर्सनल लोन उपलब्ध करवाया जाता है।
2. Kreditzy Personal Loan App Loan Tenure भुगतान के लिए कितना देती है ?
क्रेडिटजी पर्सनल लोन एप्लीकेशन के द्वारा भुगतान की समय सीमा 62 दिन से लेकर 15 महीने तक की दी जाती है।
3. Kreditzy Personal Loan App Interest Rate कितना है ?
क्रेडिटजी पर्सनल लोन एप्लीकेशन के द्वारा आकर्षक ब्याज दर पर 0% से लेकर 29.95% की वार्षिक दर पर उपलब्ध होता है।
4. Kreditzy Personal Loan App Processing Fees कितना है ?
क्रेडिटजी पर्सनल लोन एप्लीकेशन के द्वारा कम जोखिम वाले ग्राहक के लिए 0% से लेकर 3% लोन राशि का , बहुत अधिक जोखिम वाले ग्राहकके लिए 2.5% से लेकर 6.5% लोन राशि का।
5. Kreditzy Personal Loan App Customer Care Number क्या है ?
क्रेडिटजी पर्सनल लोन ऐप के द्वारा ग्राहकों की सुविधा के लिए ग्राहक सेवा नंबर भी उपलब्ध करवाए गए है एवं ईमेल आईडी भी
ग्राहक सेवा ईमेल: help@kreditzy.com
ग्राहक सेवा संख्या: 8044292500.