किश्त एप्प लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है:-
- किश्त एप्प से लोन लेने के लिए आपको गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती हैं।
- अगर आप किश्त एप्प पर लोन के लिए Eligible होते हैं तो लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में transfer कर दी जाती है।
- आपके क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर किश्त एप्प से आपको 1 लाख रूपये तक का Instant Personal Loan मिल जाता हैं।
- किश्त लोन एप्लीकेशन NBFC के द्वारा पंजीकृत है और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती हैं।
- Repayment करने के लिए आपको UPI, Debit Card, Bank Transfer जैसे विकल्प मिल जाते हैं।
- KYC को पूरा करने पर आप लोन ले सकते हैं।
- किश्त एप्प पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस है।
Kissht Loan App से लोन कैसे लिया जाता है निम्नलिखित हैं :-
Step 1 – सबसे पहले आप अपने Play Store या App Store से Kissht Loan App को डाउनलोड कर लीजिये।
Step 2 – इसके बाद आप किश्त एप्प को ओपन कर लीजिये और अपने भाषा चुन कर Lets Go पर क्लिक कर लीजिये।
Step 3 – अब आपके सामने 3 Option आ जायेंगे Sign Up करने के लिए आप Facebook, Google या Mobile से Sign In कर सकते हैं. आप मोबाइल पर Click कर लीजिये और अपना 10 अंकों का नंबर दर्ज करके Continue वाले option पर क्लिक करें।
Step 4 – आप अपनी Gmail ID और नाम Fill करके Continue वाले विकल्प पर करें, और यह एप्प आपसे जो भी Permission मांगता है इसे Allow कर लीजिये. इस Simple Process को फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट Kissht App में बन जाएगा।
Step 5 – अब आपको इसके Homepage पर Get it Now वाले विकल्प पर क्लिक करना है और अपने Document को Upload करके KYC Complete कर लेनी है।
Step 6 – इसके बाद आपको अपने Basic Information को Fill करना है और लोन लेने के लिए अपनी Eligibility Check कर लेनी हैं।
Step 7 – अगर आप Kissht App के eligibility criteria पर खरे उतरते हैं तो लोन की राशि कुछ ही देर में आपके Bank में Transfer कर दी जाती है।
Kissht Loan App से लोन संबंधी FAQ’s निम्नलिखित हैं :-
1. किश्त एप्प से कितना लोन मिलता है?
किश्त एप्प से 10,000 से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं और यह लोन आपको आपके Credit Profile के आधार पर दिया जाता है।
2. किश्त एप्प पर ब्याज कितना लगता है?
अगर ब्याज की बात करें तो किश्त एप्प पर 14% – 28% per annum तक का ब्याज लोन की राशि पर लगता है।
3. किश्त एप्प पर लोन कितने समय के लिए मिलता है?
किश्त एप्प पर आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने तक के Tenure पर लोन मिल जाता है. आप अपनी लोन की राशि के आधार पर अपना Tenure निर्धारित कर सकते हैं।
4. किश्त एप्प लोन पर लगने वाले फीस कितनी है?
किश्त एप्प से लोन लेने से आपको कुछ मामूली Processing Fees देनी पड़ती है. यह फीस आपकी कुल राशि का 2.5 प्रतिशत होती है. Processing Fees आपकी मूल जानकारी और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए लिया जाना वाला शुल्क होता है।
5. Kissht App Contact details?
अगर आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप निम्न प्रकार से Kissht App के कस्टमर केयरसे contact कर सकते हैं –
कस्टमर केयर नंबर – 022 62820570
WhatsApp नंबर – 022 48913044
Email – care@kissht.com
Official वेबसाइट – https://kissht.com/
मोबाइल एप्लीकेशन – Kissht App
पता – 2nd Floor, Der Deutsche Parkz, Nahur West, Mumbai, Maharashtra – 400078