Home Credit Se Loan Kaise Le – Personal Loan Kaise Le Online 2023 | Instant Personal Loan | Aadhar Pan Card Loan 2023

Home Credit Loan App की विशेषताएं निम्नलिखित हैं:-
- Home Credit Loan App NBFC और RBI रजिस्टर है।
- Home Credit Loan App से आप ऑनलाइन लोन ले सकते है, अपने मोबाइल फोन की मदद से।
- Home Credit Loan App की मदद से आप पर्सनल लोन ले सकते है, और शॉपिंग भी कर सकते है, और इंस्टेंट लोन भी अप्लाई कर सकते है।
- Home Credit Loan App आपको पूरे 5,00,000 रुपए तक का लोन देती है।
- Home Credit Loan App आपको ज्यादा से ज्यादा 48 महीने का समय भी मिल जाता है।
- Home Credit Loan App से लोन लेने पर आपको ज्यादा से ज्यादा 49.5% ब्याज लग जाता है।
- डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से अपनी ईएमआई का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं ।
- अपने ऋण विवरण जैसे ईएमआई, देय तिथि, ऋण अवधि आदि की जांच कर सकते हैं।
- 100% डिजिटल प्रक्रिया
- ऋण आवेदन से पुनर्भुगतान तक एक सहज डिजिटल अनुभव
- ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा
Home Credit Loan App से लोन कैसे अप्लाई करते है निम्नलिखित है:-
Step 1. सबसे पहले प्ले स्टोर से होम क्रेडिट ऐप को डाउनलोड करें।
Step 2. फिर अपको अपना नाम और मोबाईल नम्बर डालकर रजिस्टर हो जाना है।
Step 3. फिर अपको security के लिए pin set करना है।
Step 4. फिर आपसे कुछ permissions मांगेंगे आपको सब allow कर देना है।
Step 5. फिर अपको 5,00,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ऑफर मिलेगा, आपको Apply Now पर क्लिक कर देना है।
Step 6. फिर अपको Eligibility Requirements दिखेगी आपको Start Loan Application पर क्लिक कर देना है।
Step 7. फिर अपको कुछ details भर देनी है, loan purpose, occupation, और income आदि।
Step 8. फिर अपको अपनी सेल्फी और पैन कार्ड की फोटो अपलोड कर देनी है।
Step 9. फिर अपको residential address verification करनी है।
Step 10. फिर आपसे कुछ सवाल पूछेंगे आपको उनका जवाब देना होता है।
Step 11. फिर अपको wait करना होता है आपका लोन अप्रूवल के लिए चला जाता है।
Step 12. फिर आपका लोन होते ही आपको अपने लोन की पूरी details मिल जाती है, और लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दिया जाता है।
Step 13. आपको रिपेमेंट की भी सारी जानकारी मिल जाती है, जिससे आप आसानी से रिपेमेंट भी कर सकते हो।
Home Credit Loan App से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ) :-
1. होम क्रेडिट लोन क्या है? (Home Credit loan)
होम क्रेडिट लोन एक ऑनलाइन और सबसे तेज,अच्छा और डिजिटल लोन एप है । Home Credit loan एप 100% ऑनलाइन है । और इस से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के ऑफलाइन कागजी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं होती है । यह Home Credit loan app RBI (आरबीआई) NBFS से रजिस्टर्ड है । होम क्रेडिट लोन एप 10 अप्रैल 2017 को लॉन्च हुआ था । Home Credit loan app के अब तक के गूगल प्ले स्टोर पर 10000000 से भी ज्यादा डाउनलोड्स है।
2. क्या क्रेडिट लोन ऐप आरबीआई द्वारा पंजीकृत है?
यह आरबीआई और NBFC द्वारा पंजीकृत लेंडिंग फाइनेंस ऐप है ।
3. क्रेडिट लोन ऐप से कितने तक का लोन ले सकते है?
क्रेडिट कार्ड ऐप से अधिकतम 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं
4. क्रेडिट लोन ऐप से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं?
क्रेडिट लोन ऐप से 3 माह से अधिकतम 51 माह तक के लिए लोन ले सकते हैं।
5. Home Credit App Customer Care Number :-
किसी प्रकार की लोन संबंधी ,या ऐप पर अन्य संबंधी कोई प्रश्न या कोई समस्या हो तो आप इनके कस्टमर सपोर्टिव टीम के साथ आसानी से कांटेक्ट कर सकते हैं नीचे डिटेल दिए गए हैं ।
1. Email ID: care@homecredit.co.in
2. Website: https://www.homecredit.co.in/contact-us
3. Address: Home Credit India Finance Private Limited, DLF Infinity Towers, Tower C, 3rd Floor, DLF Cyber City Phase II, Gurugram-122002, India