Hero Fincorp personal लोन की विशेषताएं निम्नलिखित हैं :-
- कम आय वाले व्यक्तियों को पर्सनल लोन |
- स्वरोजगार वाले व्यक्तियों को पर्सनल लोन |
- लोन लेने में कुल प्रोसेस एक घंटा लगता है |
- लोन की राशि 1 दिन के अंदर अकाउंट में आ जाएगी |
- न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी |
- अफॉर्डेबल ब्याज दर |
- किसी भी समय कस्टमर सपोर्ट |
- 5 लाख तक का अधिकतम पर्सनल लोन |
Hero Fincorp Loan App से लोन कैसे अप्लाई करते हैं निम्नलिखित हैं :-
Step 1. सबसे पहले आप Google Play Store ओपन करे, और Hero FinCorp App को डाउनलोड करे।
Step 2. फिर Hero FinCorp App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके ओपन करे।
Step 3. ओपन होने के बाद सबसे पहले आप Privacy Policy और Terms and Condition को Accept करके Agree और Continue पर क्लिक करे।
Step 4. इसके बाद Hero FinCorp App आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow करे
Step 5. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Next वाले बटन पर क्लिक करना है।
Step 6. उसके बाद आपको अपने दस्तावेज जमा करवा लीजिये जिनमें आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड शामिल होगा।
Step 7. फिर आपको अपनी जरूरत के हिसाब से पर्सनल लोन चुन लेना है और उस लोन के लिए आवेदन कर देना।
Step 8. आवेदन करने के 2 मिनट बाद ही आपको पता लग जाएगा कि Hero FinCorp App से आपको लोन मिलेगा कि नहीं मिलेगा।
Step 9. अगर आपको दोस्तों लोन मिल जाएगा तो आपको वेलोन आपके बैंक खाते में 10 मिनट के अंदर अंदर ही ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Hero Fincorp personal Loan के संबंधी FAQ’S निम्नलिखित हैं :-
1. हीरो फिनकॉर्प से लोन मिलने में कितना समय लगेगा ?
अमूमन पर्सनल लोन की प्रक्रिया में आधा से 1 घंटे का समय लगता है | जब प्रक्रिया कंप्लीट हो जाए तो लोन की राशि को आपके अकाउंट में आने में 24 से 48 घंटे लग जाते हैं |
2. क्या हीरो फिनकॉर्प एक बैंक है ?
जी नहीं,हीरो फिनकॉर्प एक नॉन फाइनेंस बैंकिंग कंपनी है | जो कि लोगों को कई तरह के लोन उपलब्ध कराता है | इसके अलावे यह इन्वेस्टिंग और फाइनेंसियल सेक्टर में लोगों को फंड उपलब्ध कराता है |
3. क्या कम आय वाले लोगों को हीरो फिनकॉर्प से लोन मिल सकता है ?
जी हां, हीरो फिनकॉर्प कम आय वाले व्यक्तियों को भी लोन उपलब्ध कराता है | इसके अलावा इसमें सैलरी वाले भी व्यक्ति या पेंशनर को भी लोन आसानी से मिल जाएगा कोई दिक्कत की बात नहीं होगी |
4. Hero Fincorp personal लोन कस्टमर केयर नंबर
Call at 1800-102-4145 from 9:30 AM – 6:30 PM, Monday to Saturday
Email at customer.care@herofincorp.co