HDFC credit card की विशेषताएं निम्नलिखित हैं :-
- जब आप अपने कार्ड से स्वाइप कर पेमेंट कर सकते हैं तो नकदी का ढेर लेकर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। क्रेडिट कार्ड किसी भी चीज़ के लिए पेमेंट करने के सबसे सरल तरीकों में से एक है। आप अपने क्रेडिट कार्ड को अपने डिजिटल वॉलेट से भी लिंक कर सकते हैं, जिससे आप अपने कार्ड को अपने वॉलेट में रखे बिना भी स्कैन और भुगतान कर सकते हैं।
- क्रेडिट कार्ड ब्याज मुक्त होता है। एक क्रेडिट कार्ड खरीद और भुगतान के बीच एक रियायती अवधि के साथ आता है, जिसके दौरान बैंक कोई ब्याज नहीं लेता है। यह अभी खरीदें और बाद में भुगतान करें का एक अच्छा उदाहरण हो सकता है।
- जब आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान करते हैं, तो आप रिवॉर्ड अर्जित कर सकते हैं।
- ईंधन मे छूट से लेकर महान ऑनलाइन शॉपिंग डील्स तक, आपका HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड कई कैशबैक ऑफ़र और रिवार्ड पॉइंट्स भी प्रदान करता है। यह विशेष रूप से चयनित ऑफ़लाइन और ऑनलाइन व्यापारियों के लिए होता है।
- HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड आपकी यात्रा को और अधिक सुखद अनुभव प्रदान करता है, जिसमें विशेष हवाई अड्डे के लाउंज, प्राथमिकता चेक-इन और बोर्डिंग आदि होते है।
- भारत में क्रेडिट कार्ड के लाभों में से एक यह है कि यह बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने से क्रेडिट कार्ड कहीं अधिक सुरक्षित है। आपको कहीं पैसा छोड़ने या अपने पैसों के चोरी होने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। यदि आप कार्ड खो देते हैं, तो आप अपने बैंक को सूचित करने के बाद एक रिप्लेसमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
hdfc क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करते हैं निम्नलिखित हैं :-
Step 1. HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको hdfcbank.com की वेबसाइट पर जाना होगा ।
Step 2. उसके बाद राइट साइड में Check Offer का ऑप्शन मिलेगा । जैसे की आप स्क्रीन शॉट में देख सकते है ।
Step 3. उसके बाद आप CHECK OFFER पर क्लिक करेंगे तो आपको मोबाइल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ भरने का ऑप्शन मिलेगा ।
Step 4. जहा पर आप अपना मोबाइल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ भरेंगे कुछ इस प्रकार से।
Step 5. उसके बाद Get OTP पर क्लिक करेंगे तो एक नया इंटरफेस ओपन होगा जहा पर आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा।
Step 6. उसके बाद एग्री करके CONTINUE पर क्लिक करेंगे तो आपके नंबर पर एक OTP आएगा ।
Step 7. OTP डालने के बाद Confirm पर क्लिक करेंगे तो आपको पैन कार्ड नंबर डालना होगा उसके बाद CONTINUE पर क्लिक करना होगा ।
Step 8. उसके बाद आपको KYC का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको Aadhar (e-KYC) सलेक्ट करना होगा ।
Step 9. उसके बाद CONTINUE पर क्लिक करके आपको अपना Aadhar नंबर डालना होगा और दोबारा कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
Step 10. उसके बाद आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसके भरकर continue पर क्लिक करेंगे।
Step 11. उसके बाद आपको अपना सारा डिटेल देना होगा जैसे कि ईमेल आईडी, एड्रेस टाइप, Employment Details देना होगा।
Step 12. सभी डिटेल्स भरने के बाद आप Conform पर क्लिक करेंगे तो आपका तो आपका एप्लीकेशन फॉर्म hdfc बैंक के पास पहुंच जाएगा।
Step 13. उसके बाद hdfc बैंक की टीम आपके सभी डिटेल्स को वेरीफाई करेंगे और 7 से 10 दिन में अंदर आपके क्रडिट कार्ड का अप्रूवल मिल जाएगा।
Step 14. अप्रूवल मिलने के बाद 7 से 15 दिन के अंदर आपके आधार एड्रेस पर आपका क्रेडिट कार्ड deliver कर दिया जाएगा।
FAQs :
1. Hdfc क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे?
Hdfc क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको hdfcbank.com कि वेबसाइट पर जाना होगा । उसके बाद क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करके अप्लाई पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको अपना सभी डिटेल्स डालना होगा जैसे कि मोबाइल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ, एड्रेस, ईमेल आईडी , इनके प्रूफ डालना होगा।
2. Hdfc क्रेडिट कार्ड कितने दिन में मिल जाता है?
Hdfc क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के बाद 7 से 14 दिन अप्रूवल मिलने में लगता है, और 7 से 10 दिन आपके एड्रेस पर आने में लगता है कुल मिलाकर 20- 25 दिन लगते है।
3. Hdfc क्रेडिट कार्ड Toll Free नंबर क्या है?
Hdfc credit card Toll Free number 1800 202 6161/ 1860 267 6161
4. भारत में सबसे अच्छा किस बैंक का क्रेडिट कार्ड है?
अगर बात करे क्रेडिट कार्ड कि तो सबसे अच्छा HDFC बैंक और SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड होता है । HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 2004 से क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करती है इसलिए इस पर ज्यादातर लोग विस्वास करते है।
5. Credit card पर कितना ब्याज लगता है?
आमतौर पर क्रेडिट कार्ड कम्पनिया 22 से 48 प्रतिशत वार्षिक ब्याज वसूलती है लेकिन हर एक बैंक अलग-अलग ब्याज चार्जेज वसूलती है इसलिए आप टाइम पर अपना रीपेमेंट करे अन्यथा आपको भी ज्यादा ब्याज के साथ पैसे चुकाने होंगे।