Flipkart Axis Bank Credit Card के फायदे क्या है?
- एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड द्वारा 400 रु. से 4000 रु. तक का फ्यूल खरीदने पर फ्यूल सरचार्ज माफ़। एक महीने में अधिकतम 500 रु. तक का फ्यूल सरचार्ज माफ़ होगा।
- एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड पहली बार बनवाने पर 3000 रुपये तक फ्री शौपिंग कर सकते है।
- Flipkart Axis Bank Credit Card पहली बार कार्ड स्वाइप करने के बाद 500 मूल्य के फ्लिपकार्ट वाउचर पा सकते है।
- क्रेडिट कार्ड के साथ Gaana.com पर 6 महीने की membershiple सकते है।
- Goibibo पर 500 रुपये की न्यूनतम बुकिंग पर Rs.2,000 की छूट मिलती है।
- इस क्रेडिट कार्ड से Myntra पर आपके पहले लेनदेन पर रु। 500 तक का कैशबैक मिलता है।
- Flipkart, Myntra और 2GUD पर 5% कैशबैक मिलता है।flipkart axis bank credit card benefits,
- एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड से घरेलू हवाई अड्डों पर 4 टिकट फ्री मिलती है।
- Flipkart Axis Bank Credit Card से फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर ग्राहक को EMI ऑफ़र मिलते हैं। 2,500 रु. से अधिक की खरीदारी के भुगतान को EMI में बदला जा सकता है।
ऑनलाइन फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये?(Flipkart App)
Step 1. सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें यह आपको एक्सिस बैंक के उस पेज पर ले जाएगा जहां से आप Axis bank flipkart credit card के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
Step 2. यहां आपके सामने red colour का Apply Now का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
नेक्स्ट पेज में आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप एक एक्सिस बैंक यूजर हैं अगर आप हैं तो Yes पर क्लिक करें और अगर आप नहीं है तो No पर क्लिक करें।
Step 3. अगर आपने Yes पर क्लिक किया होगा तो आपके सामने नेक्स्ट पेज में यूजर नेम तथा पासवर्ड डालने का ऑप्शन आएगा जहां दोनों Fill करके नेक्स्ट पेज पर क्लिक करेंगे।
अगर आपने No पर क्लिक किया होगा तो आपके नेक्स्ट पेज में Customer details का ऑप्शन आएगा जहां आपको आपका फोन नंबर, PAN नंबर, पिन कोड तथा annual income डालकर नेक्स्ट करना है।
Step 4. नेक्स्ट पेज में आपको ओटीपी डालने का ऑप्शन होगा जो ओटीपी आपके नंबर पर आया होगा वह डालकर “I agree” के बॉक्स पर क्लिक करें तथा नेक्स्ट करें।
नेक्स्ट पेज में आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स पूछा जाएगा, जैसे:- नाम, डेट-ऑफ-बर्थ, मदर्स नेम, एड्रेस, इत्यादि।
आपको यह सारी डिटेल सही-सही फील करनी है तथा नेक्स्ट पर क्लिक करनी है।
Step 5. नेक्स्ट पेज में आपसे आपकी एंप्लॉयमेंट स्टेटस पूछा जाएगा अगर आप salaried है तो उसमें क्लिक करें अन्यथा self employed में टिक करके नेक्स्ट करें।
अगले पेज में आपको slide करके axis bank flipkart visa credit card सेलेक्ट करके सबमिट करना है।
Step 6. इतना करने के बाद आपके स्क्रीन पर count down स्टार्ट हो जाएगा तथा आपके स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन show होगा जिसमें आप के सबमिट की गई एप्लीकेशन की डिटेल्स होगी।
अब तीन-चार दिनों के अंदर आपके ईमेल आईडी पर मेल आएगा जिसमें बताया जाएगा कि आपको यह कार्ड मिलेगा या नहीं।
अगर आपके mail में यह बताया जाता है कि आपको यह कार्ड मिलेगा तो आपसे एक्सिस बैंक के एंप्लॉय कुछ समय बाद कांटेक्ट करेंगे और डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करने के बाद कार्ड आपके पास आ जाएगा।
Frequently Asked Questions (FAQ’s):-
1. Axis Credit Card लेने के लिए न्यूनतम सैलरी क्या है?
Axis Bank ke credit card lene ke liye aapki उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आपकी वार्षिक आय 9,00,000 रुपए तक होनी चाहिए।
2. Axis Credit Card लिमिट क्या है?
Axis Bank Credit Card द्वारा उपलब्ध क्रेडिट लिमिट ही axis Credit limit है। मान लीजिए की आपका क्रेडिट लिमिट 1 लाख रुपए है और 60,000 रुपए स्पेंड करते है तो आपका बचा हुआ क्रेडिट लिमिट है 40,000 रुपए।
3. Axis Credit Card हेतु योग्यता क्या है?
क्रेडिट कार्ड लेने हेतु आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और आपकी उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए साथ ही क्रेडिट कार्ड हेतु आपकी न्यूनतम मासिक सैलरी 25,000 या उससे अधिक होनी चाहिए।