FlexSalary Loan App से लोन लेने के क्या फायदे हैं निम्नलिखित हैं :-
- यह से लोन लेने के लिए आपकी बैंक के बार बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
- आपको बहुत कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
- आपके लोन का पूरा प्रोसेस 5 से 10 मिनट में हो जाता है। लोन का पेमेंट होने में 1 से 1.5 घंटा लग सकते है।
- आपको अपने डॉक्यूमेंट्स कम से कम देने होते है।
- अगर आपका सिबिल स्कोर (Credit Score) कम है फिर भी आपको लोन मिल जाता है।
- यहाँ आपकी प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम लगती है।
- FlexSalary Loan App से लोन लेने पर आपको लम्बी अवधि के लिए लोन मिल जाता है।
- FlexSalary Loan App से लोन लेने के लिए आपको किसी की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है।
- FlexSalary Loan App पर आपको रिड्यूसिंग बैलेंस ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। जिससे आपका मूल और ब्याज तय किस्तों द्वारा चुक जाता है।
- FlexSalary Loan App में आपको लाइन ऑफ क्रेडिट भी मिलती है। जिसे आप अपनी आवश्कता अनुसार पैसे ले सकते है।
- अगर कभी गलती से आपकी क़िस्त बाउंस हो जाती है तो आपके बाउंसिंग चार्जेज नहीं लगते हैं।
- इसके अलावा इसमें किसी तरह की लेट फीस भी नहीं ले जाती।
FlexSalary Loan App से लोन कैसे अप्लाई किया जाता है निम्नलिखित हैं :-
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से FlexSalary Loan App को इंस्टॉल करें।
Step 2. अपने मोबाइल नंबर से signup करे।
Step 3. Apply Now पर टैप करे।
Step 4. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे की नाम, पता, Email ID, आधार और पैन कार्ड नंबर।
Step 5. अपनी क्वालिफिकेशन करें जैसे 10th, 12th, Gratuate, Master आदि।
Step 6. अपनी कंपनी डिटेल भरे जैसे company name, मासिक आय, कंपनी एड्रेस।
Step 7. अब आपको अपना सैलरी अकाउंट को चुनना है जिसमे आपकी मासिक सैलरी आती हैं।
Step 8. अपने बैंकिंग डिटेल भरे जैसे ifsc कोड, अकाउंट नंबर।
Step 9. अब आवेदन को submit करे।
Step 10. लोन अप्रूव्ड होने में कुछ समय लग सकता है तो आपको इंतजार करना है।
Step 11. अपनी eligibility के हिसाब से लोन राशि और tenure को चुने।
Step 12. अब कुछ ही समय में यह राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है।
FlexSalary Loan App संबंधी FAQ’s निम्नलिखित हैं :-
1. FlexSalary App से कितना लोन मिलेगा?
उत्तर: FlexSalary App से 4,000 रुपये की न्यूनतम राशि से लेकर अधिकतम 2,00,000 रुपये तक का लोन प्रदान करती है।
2. मैं अपना फ्लेक्ससैलरी लोन कैसे चुका सकता हूं?
उत्तर: आप अपने लोन को ईएमआई (समान मासिक किस्तों) के रूप में चुका सकते हैं। आप न्यूनतम राशि का भुगतान तब कर सकते हैं जब आपके पास अपनी मासिक ईएमआई का भुगतान करने के लिए पर्याप्त धनराशि न हो।
3. FlexSalary App से लोन कितने समय के लिए मिलता है?
उत्तर: FlexSalary App पर्सनल लोन की अवधि 3 वर्ष तक है।
4. मैं भारत में बिना दस्तावेज़ों के पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकता हूं?
उत्तर: आप www.flexsalary.com पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं (या) Google Play Store या ऐप स्टोर से FlexSalary ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।