FlexPay App से लोन लेने के क्या फायदे हैं निम्नलिखित हैं :-
- आपको इस अप्प से 2 लाख तक का तुरंत लोन मिल जाता है।
- लोन का पुनर्भुगतान आप 10 माह से लेकर 36 माह तक कर सकते हो।
- इस अप्प की मदत से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हो।
- इस अप्प से आपको लोन तुरंत मिल जाता है।
- कुछ मिनटों में लोन राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है।
- यह एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है।
- कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं है।
FlexPay App से लोन कैसे ले सकते हैं ?
Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको इस अप्प को Goggle या Play Store अप्प से डाउनलोड करे।
Step 2. अप्प को ओपन करने के बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा और आगे Okey पर क्लिक करे।
Step 3. आगे आपसे कुछ Permission मांगता है, इसे अल्लोव करे। और Start के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4. आगे आपको अपने मोबाइल नंबर से Sign up करे और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 5. आगे आपको लोन Apply वाले बटन पर क्लिक करना है।
Step 6. अब आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भरनी है।
Step 7. इसके बाद आपको अपनी आय के अनुसार लोन राशि चुने और इसके बाद आपको continue to Apply पर क्लिक करना है।
Step 8. इसके बाद आपको PAN कार्ड, आपकी एक सेल्फी और Address proof की फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
Step 9. अब आपको एक Verification Call आएगी और वे आपसे कुछ Basic Information पूछते हैं।
Step 10. इस प्रकार से लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आसानी से transfer हो जाएगी।
FlexPay Loan App से संब्धित कुछ FAQ’s निम्नलिखित हैं :-
1. क्या FlexPay Loan App सेफ है ?
दोस्तों इस एप्लीकेशन से लोन लेना सेफ है। यह एप्लीकेशन आपको इस बात का विस्वास दिलाती है, कि इस अप्प में आपके द्वारा दी गयी जानकारी को किसी और के साथ शेयर नहीं करेगी। दोस्तों यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रजिस्टर्ड है।
2. FlexPay App आपको अधिकतम कितना लोन देती है ?
दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको अधिकतम 2 लाख रूपये तक का लोन देती है।
3. FlexPay App का अधिकतम ब्याज दर क्या है ?
दोस्तों इस एप्लीकेशन का अधिकतम ब्याज दर 36 % है।
4. FlexPay App से सम्पर्क कैसे करे ?
Email – support@flexpay.in
Contact Number – +91-40-4617-5151
Offical Website – https://flexpay.in
पता – Vivifi India Finance (P) Ltd. Unit A, 9th Floor, MJR Magnifique, Survey No 75 & 76, Khajaguda X Roads, Raidurgam, Hyderabad, Telangana – 500008