ICICI Lifetime Free Credit Card की विशेषताएं निम्नलिखित है :-
- माइलस्टोन बेनिफिट्स – हर साल आईसीआईसीआई बैंक पुरस्कारों से 10,000 पेबैक प्वाइंट अर्जित करें।
- पेबैक प्वाइंट – अपने कार्ड पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपए (ईंधन को छोड़कर) पर 2 पेबैक पॉइंट अर्जित करें
- प्रत्येक 100 रुपए खर्च पर 1 पेबैक पॉइंट प्राप्त करें उपयोगिताओं और बीमा श्रेणियों पर
- मूवी बेनिफिट – Buy One Get One के तहत हर महीने 2 मानार्थ मूवी टिकट www.bookmyshow.com के माध्यम से बुक करने पर
- डाइनिंग छूट – पार्टनर रेस्टोरेंट में डाइनिंग बिल पर कम से कम 15% की छूट।
- सुविधा शुल्क छूट – 4000 रुपये से कम के ईंधन लेनदेन पर 1% छूट HPCL पंपों पर।
- प्रति तिमाही एक कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज विज़िट
- प्रति तिमाही एक कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक रेलवे लाउंज विज़िट की सभी नई सुविधा प्राप्त करें।
ICICI Lifetime Free Credit Card कैसे अप्लाई करते है निम्नलिखित है:-
Step 1. सबसे पहले नीचे लिंक पर क्लिक करे :- https://www.icicibank.com/Hindi/card/credit-cards/credit-card.html
Step 2. अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें, इसके बाद Submit पर क्लिक करें।
Step 3. अब अगले पेज पर ICICI Credit Card Apply पेज पर आ जायेंगे।
Step 4. अब Apply Now पर क्लिक करें।
Step 5. यहाँ अपना नाम(जैसा आधार कार्ड में है), ईमेल भरें, अपनी सिटी सेलेक्ट करें, लिस्ट में नाम ना होने पर Other City चुनें और अपनी सिटी का नाम लिखें, और पैन कार्ड नंबर लिखकर आगे बढ़ें।
Step 6. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरे और Get OTP पर क्लिक करें, अब मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें, और जन्मतिथि भरें , i’m not a robot को टिक करें और Submit पर क्लिक करें।
Step 7. अगली स्टेप में आपका ICICI bank में अकाउंट है या नहीं, ये बताना है, अपना अकाउंट का प्रकार (सेविंग, करंट, सैलरी, लोन), अगर नहीं है तो No Account चुनें और आगे बढ़ें
Step 8. अब अपना एम्प्लॉयमेंट टाइप सेलेक्ट करें (salaried / self employed)।
Step 9. मंथली इनकम चुनें और अगर आप नौकरी करते हैं तो कंपनी का नाम भी भरना है।
Step 10. उसके बाद आपको ICICI Bank आपकी क्रेडिट स्कोर और प्रोफाइल की जाँच करेगा।
Step 11. इस तरह आप क्रेडिट कार्ड पा सकते हैं।
ICICI Lifetime Free Credit Card से संबंधित सामान्य प्रश्न (FAQ) :-
1. ICICI Credit Card में Joining Fee और Annual Fee कितनी है?
No Joining Fee
No Annual Fee
2. ICICI Credit Card कौन ले सकता है?
18 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति जिसकी मासिक आय 20 हजार रूपये से अधिक है, पैन कार्ड और आधार अनिवार्य
3. आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर कितने हैं?
customer care icici credit card : 1800 1020 123