CASHe Loan App की विशेषताएं निम्नलिखित हैं :-
- CASHe Personal Loan App पर बिना किसी कागजी कारवाही किये लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- यहाँ पर आपको 1 हजार से लेकर 3 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है।
- यहाँ पर आपको लोन लेने के लिए गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
- लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।
- लोन की राशि का Repayment करने के लिए आपके पास बहुत सारे पेमेंट मेथड उपलब्ध रहते है।
Cashe Loan app पर पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन किया जाता है निम्नलिखित हैं:-
Step 1. सबसे पहले आपको google playstore से cashe Loan app को इंस्टाल करना है ।
Step 2. अब आपको अपने फोन नंबर डालकर रजिस्टर करना है ।
Step 3. फिर कैशे पर्सनल लोन ऐप में OTP की सहयता से लॉग इन कर लेना है ।
Step 4. अपनी पर्सनल लोन पात्रता जानने के लिए आपको अपनी जानकारी डालनी है । ( आपका पूरा नाम, जन्म दिनाक, पता – जहा आप अभी रहते है )
Step 5. अब आपको अपने KYC दस्तावेज अपलोड करने है ।( आपका आधार कार्ड, पेन कार्ड )
Step 6. यह सब प्रोसेस करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके लोन लेने की योग्यता की जांच की जाती है ।
Step 7. अगर आप योग्य पाए जाते है तो आपका लोन अप्रूव हो जाता है ।
Step 8. एक बार आपका आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद आपकी लोन राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं ।
Step 9. और आप इस लोन रासी का उपयोग अपने किसी भी कार्य के लिए कर सकते हो ।
CASHe Loan App के संबंधी FAQ’S निम्नलिखित हैं :-
1. CASHe App पर कितना लोन मिलता है?
CASHe App पर आपको 1 हजार से लेकर 3 लाख तक का पर्सनल लोन मिल जाता है।
2. CASHe App पर लोन की राशि पर कितना ब्याज लगता है?
CASHe App पर लोन की राशि पर 30.42% प्रति वर्ष ब्याज दर चार्ज की जाती है।
3. CASHe App पर लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय कितनी होनी चाहिए?
यदि आपकी मासिक आय 12 हजार या इससे अधिक है तो आप CASHe Personal Loan App से लोन लेने के लिए योग्य है।