in

Bank of baroda Personal Loan Kaise Le |BOB Bank Se Loan Kaise Apply kare |BOB Personal Loan

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है :-

  1. आप अपने किसी भी आपातकालीन स्थिति में बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  2. अगर आप डिजिटल मोड के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको यहां पर 0.50% तक की और अतिरिक्त छूट मिल जाता है।
  3. आप अपने पैसे का भुगतान चेक, बैंक ट्रांसफर या कैश से भी कर सकते हैं।
  4. लोन चुकाने के लिए आपको एक अधिकतम समय सीमा भी यहां पर मिल जाता है।
  5. आपको यहां पर आपकी एलिजिबिलिटी के हिसाब से मैक्सिमम लोन अमाउंट दिया जाता है।
  6. बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट के साथ आपको यहां पर पर्सनल लोन मिल जाता है।
  7. यहां पर आपको अधिकतम लोन अमाउंट ₹20 लाख तक दिया जाता है, अगर आप मेट्रो या शहरी निवासी है वहीं न्यूनतम ₹1 लाख तक आपको दिया जाएगा. वहीं अगर आप ग्रामीण या अर्द्ध शहरी निवासी है, तो आपको न्यूनतम ₹ 50 हजार से अधिकतम ₹5 लाख तक लोन दिया जाएगा।
  8. अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के मौजूदा ग्राहक है और अपने खाते को नियमित रूप से चला रहे हैं, तो आपको यहां पर बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट के साथ पर्सनल लोन मिल जाता है।
  9. आप अपने आप अपने किसी भी व्यक्तिगत आवश्यकता को पूरा करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  10. कोई भी सैलरीड पर्सन चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी अगर नियमित रूप से आपकी सैलरी आ रही है और आपको अपने काम को कम से कम 1 साल हुआ है तो आप यहां से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  11. 21 वर्ष होने के बाद कोई भी व्यक्ति यहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं बस उनके पास अच्छा इनकम सोर्स होना चाहिए। लोन चुकाने के लिए अधिकतम आयु चुकौती सीमा है, वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए अधिकतम 60 वर्ष और गैर-वेतनभोगी के लिए अधिकतम 65 वर्ष, तक आपका लोन पूरी तरह से बंद हो जाना चाहिए।

 

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करते है निम्नलिखित है:-

Step-1:- आपको सबसे पहले Bank of Baroda के official website पर visit करना है।

Step-2:- आपको आपके profile के आधार पर कई banks के loan offer की list मिलेगी। List से आप अपने हिसाब से एक loan offer choose करें।

Step-3:- अब आपको laon option में personal loan के option को चुनकर apply online पर click करना है।

Step-4:- इसके बाद आपको अपनी जानकारी भरनी है। जैसे कि आपका नाम, बैंक के branch का नाम, mobile number, Pincode, पता इत्यादि।

Step-5 :- आपका आवेदन वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा। आम तौर पर 48 hours में bank के प्रतिनिधि से एक call आएगा। आपका आवेदन verify करने के लिए आपसे KYC, आय, आदि का documents लिया जाएगा।

Step 6:- Verification पूरा होने के आम तौर पर 48 hours में आपका loan sanction हो जाता है और loan amount आपके account में डाल दिया जाता है।

 

बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन के संबंधी FAQ’s निम्नलिखित है:-

1. बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने के लिए सिविल को कितना होना चाहिए ?

अगर आपका सिविल इसको 700 से ऊपर है तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा

2. बैंक ऑफ बड़ौदा से कोविड-19 पर्सनल लोन के लिए कितनी लोन राशि मिल सकता है ?

बैंक ऑफ बड़ौदा से अगर कोविड-19 पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो उसमें न्यूनतम लोन राशि 25000 से लेकर के अधिकतम लोन राशि 5 लाख तक मिल सकता है |

3. वर्तमान समय में बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन पर ब्याज दर कितना है ?

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन ब्याज दर 10% दर सालाना से शुरुआत है |

4. BOB customer care number – (Bank of Baroda) कस्टमर केयर नंबर?

ग्राहक निम्नलिखित में से किसी भी माध्यम से कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:

फोन द्वारा: आप बैंक ऑफ बड़ौदा को 1800 258 44 55 और 1800 102 44 55 (टोल-फ्री) पर कॉल कर सकते हैं

शाखा पर जाएं: आप अपने प्रश्नों का उत्तर पाने के लिए नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जा सकते हैं

Written by Gopal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PNB Se Personal Loan Kaise Le | Punjab National Bank Se Loan Kaise Apply kare | PNB Personal Loan

Flipkart Pay Later Full Review | Flipkart Pay Later Kaise Activate Kare | Flipkart Pay Later Use Kaise Kare