Instant Loan

BharatPe Loan App Review | BharatPe Loan App Se Loan Kaise Liya Jata Hai | BharatPe Loan App Apply Online 2023

BharatPe Loan App की विशेषताएं निम्नलिखित हैं :-

 

  1. BharatPe से लोन लेने की प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन है, आपको लोन लेने के लिए किसी बैंक या ऑफिस में नहीं जाना पड़ता है. अप घर से ही BharatPe App के द्वारा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  2. BharatPe से लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती है।
  3. आप BharatPe QR कोड से अधिक Payment Receive करके लोन की राशि को बढ़ा सकते हैं।
  4. आप अपने योग्यता के आधार पर 7 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  5. BharatPe एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो NBFC में रजिस्टर है तथा RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त है।

 

BharatPe Loan App से लोन कैसे लेते हैं निम्नलिखित हैं:-

 

Step 1. सबसे पहले आप Playstore से BharatPe एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये।

Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के द्वारा BharatPe App में रजिस्टर कर लीजिये।

Step 3. जब आप 1 महीने तक लगातार BharatPe QR Code से payment accept करते हैं तो आपके लिए BharatPe App में Loan का विकल्प खुल जाता है।

Step 4. आप Loan के विकल्प पर क्लिक करके BharatPe से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Step 5. आप अपने जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करके BharatPe से लोन ले लिए आवेदन करें।

Step 6. इसके बाद आपको BharatPe की तरफ से लोन राशि Offer की जायेगी, जिसे आपको Accept कर लेना है।

Step 7. इसके बाद 2 से 3 बिज़नस दिनों का इन्तजार करें लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जायेगी।

 

BharatPe Loan App के संबंधी FAQs निम्नलिखित हैं :-

1. भारत पे से लोन कैसे मिलता है?

भारत पे एप अभी केवल बिजनेस लोन ही प्रदान करता है इसीलिए BharatPe से लोन लेने के लिए आपका कोई कार्यरत व्यवसाय होना बहुत ही आवश्यक है। इसके अलावा आप BharatPe से तभी लोन ले सकते हैं जब आप लगातार एक महीने तक BharatPe क्यूआर कोड के द्वारा पेमेंट Accept करते हैं।

 

2. क्या BharatPe से केवल व्यापारियों को ही लोन मिलता है?

भारत पे एप अभी केवल बिजनेस लोन ही प्रदान करता है इसीलिए BharatPe से लोन लेने के लिए आपका कोई कार्यरत व्यवसाय होना बहुत ही आवश्यक है।

 

3. BharatPe से कितना लोन मिलता है?

भारत पे एप ₹10000 से लेकर ₹700000 तक का लोन प्रदान कर सकता है।

 

4. BharatPe Loan Interest Rate क्या है?

भारत पे से लोन लेने पर आपको 21% से लेकर 30% वार्षिक की दर से ब्याज देना होता है।

 

5. BharatPe Loan Customer Care Number?

BharatPe App से यदि आपको कोई लोन लेने में समस्या हो रही है या आप किसी चीज का समाधान चाहते हैं तो इनसे कांटेक्ट करने का नंबर निम्नलिखित है-

 

Customer Support: 888,2555,444

Web: https://bharatpe.com/contactus

Author

My Name Is Gopal Banerjee from West Bengal . I am a Youtuber , Blogger , Influencers . Wellcome To A2zfinancegyan.in . We Are Share With You Finance Banking Knowledge .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button